कोरबा@M4S: आरके किड्स फैशन रेलवे के बच्चों ने नेशनल कार्यक्रम वर्ल्ड ऑफ टैलेंट में 16 अवार्ड मे से 9 अवार्ड छत्तीसगढ़ के नाम किये।
कविता सोनी एवं राकेश सोनी द्वारा कोरबा जिला में पहली बार स्टेट लेवल का बच्चों की फैशन शो प्रतियोगिता 25 दिसंबर 2021 में करवाई गई थी।जिसमें बच्चों को नेशनल प्रतियोगिता वर्ल्ड ऑफ टैलेंट में भाग लेने का मौका मिला।
बच्चे दिल्ली प्रगति मैदान के नेशनल साइंस सेंटर के ऑडिटोरियम में पार्टिसिपेट करने गए थे। जिसमें छत्तीसगढ़ की ग्रुप डांस , फैशन शो एवं नृत्य प्रतियोगिता में बच्चों ने ऐसा रुझान डाला और 9 अवार्ड बच्चों ने छत्तीसगढ़ के नाम किया छोटे और बड़े दो ग्रुप में बच्चों की प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। फैशन शो के ग्रुप ए में पहला अद्विका यूके , दूसरा आराध्या सिंह, तीसरा शिवांग शर्मा और स्पेशल परफॉर्मेंस दीपान सोनी ने बाजी मारी तो वही ग्रुप बी में पहला श्रेया पाठक, तीसरा तानिया गुप्ता के साथ डांस प्रतियोगिता में भी छत्तीसगढ़ के बच्चों ने अपना नाम आगे रखते हुए ग्रुप में आद्रिका यूके शिवाक शर्मा ने वही ग्रुप बी में पहला प्रमण सेठिया दूसरा जानवी केडिय़ा ने अपना नाम अर्जित करवाया।वर्ल्ड ऑफ टैलेंट की फाउंडर कामाक्षी जिंदल ने बताया कि 7 स्टेट के बच्चों ने पार्टिसिपेट किया था जिसमें छत्तीसगढ़ से 12 बच्चे आए 9 बच्चों ने प्रतियोगिता में विशेष नाम दर्ज कराया उसी के साथ नैना पटेल, छाया पटेल, स्टीम पुजन, आर्य गुप्ता जैसी टैलेंटेड बच्चों ने मंच के रंगों को बढ़ा दिया।