बच्चों ने किया सरकार से अपील आवश्यक वस्तुओं भंडारण की सीमा खत्म न करें सरकार

- Advertisement -

कोरबाM4S:छत्तीसगढ किसान सभा से जुडे किसान परिवारों के बच्चों ने आज हाथ में तख्तियां लेकर सरकार से आवश्यक वस्तुओं को नियंत्रणमुक्त न करने वाले लाल, आलू,प्याज,तेल जैसे वस्तुओं के भंडारण की सीमा खत्म नहीं करने को मार्मिक अपील की हैं।।
आज जारी एक वयान मेः किसान सभा के सुखरंजन नंदी ने बताया कि मोदी सरकार जिस तरह से आवश्यक वस्तुओं को नियंत्रणमुक्त कर भंडारण की सीमा को खत्म किया है उससे देश में इनकी वस्तुओं का कालाबाजारी को बढावा मिलेगी और महंगी होगी। सरकारी की इन फैसले के कारण यह सामान आम जनता की पहुंच से बाहर हो जायेगी,और इससे बडे पैमाने पर जमाखोरी बढेगी जिसका लाभ बडे थोक व्यापारियों को मिलेगा।
नंदी ने कहा कि जब देश में लाॅकडाउन के कारण गरीब ।मजदूरों की रोजगार छीन गई है,आर्थिक रूप से तंगी से शिकार है ऐसे समय गरीबों,मजदूरों को राहत देने के बदले सरकारी फैसले गरीबों के थाली से दाल,आलू,प्याज ,तेल जैसे जरूरत की बस्तियों को भी छीन लेने की तैयारी कर दी हैं।
किसान नेता ने कहा कि गरीबों के मुख्य आहार दाल,आलू ,प्याज जैसे वस्तुओं पर भंडारण की सीमा समाप्त करना ना सिर्फ सरकार की गरीब विरोधी चेहरा को उजागर करती है बल्कि मोदी सरकार की बडे घरानों के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को भी साबित करती हैं।
उन्होने कहा कि सरकारी के इस फैसले से खिलाफ आज बच्चों ने प्रदर्शन की शुरुआत की है ,जो सिलसिलेवार जारी रहेगा। जिसका चरमोत्कर्ष आगामी 10 जून को विभिन्न किसान संगठनों का संयुक्त विरोध कार्रवाई मे होगी।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!