बकायादारों के नाम किए जाएंगे सार्वजनिक आयुक्त राहुल देव ने की राजस्व वसूली कार्य की समीक्षा

- Advertisement -


कोरबा@M4S: नगर पालिक निगम कोरबा के सम्पत्तिकर एवं भवन दुकान किराया आदि के २५ हजार रूपये से अधिक की बकाया राशि के बकायादारों के नाम समाचार पत्रों, टी.व्ही.चैनलों, फ्लैक्स एवं होडिंग आदि के माध्यम से प्रकाशित कर सार्वजनिक किए जाएंगे, इन बडे़ बकायादारों को निगम द्वारा अंतिम अवसर देते हुए कहा गया है कि वे तुरंत बकाया राशि निगम कोष में जमा कराएं तथा जिम्मेदार नागरिक होने का परिचय दें।
आयुक्त  राहुल देव ने आज नगर पालिक निगम कोरबा के मुख्य प्रशासनिक भवन साकेत में निगम के राजस्व अधिकारियों की बैठक ली तथा राजस्व वसूली कार्यो की कार्यप्रगति की विस्तार से समीक्षा की। बैठक के दौरान आयुक्त श्री देव ने राजस्व वसूली की जोनवार एवं वार्डवार समीक्षा करते हुए राजस्व वसूली की धीमी प्रगति तथा करदाताओं विशेषकर बडे़ बकायादारों द्वारा करों की राशि का भुगतान समय पर न करने पर अफसोस जाहिर करते हुए राजस्व वसूली कार्यो में अपेक्षित गति लाने एवं वसूली के निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त करने के संबंध में कडे़ निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होने निर्देश देते हुए कहा कि निगम के ऐसे बकायादारों जिन पर २५ हजार रूपये से अधिक की कर राशि बकाया है, उनके नाम समाचार पत्रों, टी.व्ही.चैनलों, फ्लैक्स एवं होडिंग तथा अन्य प्रसार माध्यमों से प्रकाशित व प्रसारित कराएं, साथ ही इसके पूर्व उन्हें अंतिम अवसर भी दें कि वे जल्द से जल्द बकाया करों की राशि का भुगतान निगम कोष में कर दें। इसी प्रकार निगम के भवनों व दुकानों आदि के किराए की एक बड़ी राशि भी बकाया है तथा संबंधित लोगों द्वारा बकाया किराए की राशि जमा नहीं कराई गई, अतः उनके नाम भी सार्वजनिक किए जाएं। बैठक के दौरान उपायुक्त बी.पी.त्रिवेदी, सम्पत्तिकर अधिकारी श्रीधर बनाफर, राजस्व अधिकारी राजबहादुर सिंह, अनिरूद्ध सिंह अशोक बनाफर, सुमित गुप्ता, शशांक द्विवेदी आदि के साथ अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
कर राशि समय पर जमा कर नगर विकास में सहयोग दें- आयुक्त श्री राहुल देव ने नगर पालिक निगम कोरबा के समस्त करदाताओं से अपील करते हुए कहा है कि वे निगम के बकाया करों व देयकों जैसे-सम्पत्तिकर, समेकित कर, शिक्षा उपकर, जल कर, भवन दुकान का किराया सहित अन्य करों व देयकों का भुगतान शीघ्र से शीघ्र निगम कोष में करें। जैसा कि आप जानते हैं कि निगम को करांे आदि से प्राप्त होने वाली धनराशि से ही नगर के विकास के कार्य किए जाते हैं तथा नगरवासियों को पानी, बिजली, साफ-सफाई व सड़क रोशनी जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती है, अतः आप सभी करदाताबंधुओं से पुनः अपील है कि निगम को देय करों का भुगतान समय पर कर नगर के विकास व नागरिक सुविधाओं की उपलब्धता बनाए रखने में अपना महत्वपूर्ण सहयोग दें एवं एक जिम्मेदार नागरिक होने का परिचय देवेें। नगर पालिक निगम कोरबा द्वारा करदाताओं की सुविधा हेतु आगामी १० फरवरी से वार्ड हेतु निर्धारित की गई तिथियों में वार्ड में ही पहुंचकर निगम के अधिकारी कर्मचारी शिविर लगाएंगंे तथा करों व देयकों की राशि जमा कराएंगे, अतः आग्रह है कि वार्ड में आयोजित राजस्व वसूली शिविरों में पहुंचकर अपने बकाया करों का भुगतान कर निगम द्वारा प्रदान की जा रही इस सुविधा का लाभ उठावें।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!