कोरबा@M4S: आयुक्त राहुल देव ने आज सी.एस.ई.बी.चैक से मेजर ध्यानचंद चैक तक बनाए जा रहे फोरलेन सड़क के निर्माण की धीमी कार्यप्रगति पर कडे़ तेवर दिखाते हुए निगम के इंजीनियरों एवं निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधियों को कड़ी फटकार लगाई, उन्हें चेतावनी दी तथा निर्माण कार्य में आवश्यक तेजी लाने के कड़े निर्देश दिए। उन्होने कार्य की गुणवत्ता पर निरंतर नजर बनाए रखने, गुणवत्ता पर किसी भी प्रकार का समझौता न करने की भी विशेष रूप से हिदायत दी।
नगर पालिक निगम कोरबा द्वारा कोरबा दर्री मुख्य मार्ग पर सी.एस.ई.बी.चैक से मेजर ध्यानचंद चैक तक 40 करोड़ रूपये की लागत से फोरलेन सड़क का निर्माण कराया जा रहा है, लगभग आठ-नौ माह पूर्व उक्त सड़क का निर्माण कार्य प्रारंभ कराया गया था, जो वर्तमान में चालू है। आज आयुक्त राहुल देव ने निगम के अधीक्षण अभियंता श्री ग्यास अहमद एवं अन्य अभियंताओं के साथ फोरलेन सड़क निर्माण कार्य का निरीक्षण किया, वर्तमान तक केवल 25 प्रतिशत कार्य ही पूरा किया जा सका है, आयुक्त श्री देव ने सड़क निर्माण कार्य की धीमी कार्यप्रगति पर गहरी नाराजगी जाहिर की तथा मौके पर उपस्थित इंजीनियरों व निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधियों को कड़ी फटकार लगाते हुए उन्हें चेतावनी दी, कार्य में अपेक्षित तेजी लाने के निर्देश दिए तथा विशेष रूप से हिदायत देते हुए कहा कि कार्य के दौरान कार्य की गुणवत्ता पर कड़ी नजर रखें, गुणवत्ता के साथ किसी प्रकार का समझौता न करें तथा अंतिम रूप से सुनिश्चित करें कि कार्य की पूरी गुणवत्ता के साथ संपादित हों। आयुक्त श्री देव ने निर्माण एजेंसी को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि यदि तुरंत कार्य में अपेक्षित तेजी नहीं लाई गई तो निगम द्वारा कडी कार्यवाही की जाएगी, जिसके लिए निर्माण एजेंसी स्वयं जिम्मेदारी होगी।
सुरक्षा के विशेष इंतजाम करें – आयुक्त श्री देव ने अभियंताओं को निर्देश देते हुए कहा कि सड़क निर्माण कार्य के दौरान सुरक्षा के विशेष इंतजाम सुनिश्चित करें, ताकि सड़क पर आवागमन करने वालों को पहले से ही यह पता चले कि यहां पर सड़क निर्माण का कार्य प्रगति पर है तथा किसी प्रकार की दुर्घटना की संभावना न बने, उन्होने निर्देश दिए कि सड़क निर्माण के सम्पूर्ण मार्ग में आवश्यक संकेतक लगाएं जाएं, साथ ही कार्य स्थल में आवश्यकतानुसार सेफ्टी रिबन बांधे तथा रेडियम पोल लगाएं, ताकि रात्रि के समय भी आवागमन करने वालों को यह पता चले कि कार्य प्रगति पर है।
बराज पुल डामरीकरण कार्य का किया निरीक्षण- नगर पालिक निगम कोरबा द्वारा दर्री बराज पुल पर आवश्यक मरम्मत कार्य व डामरीकरण का कार्य कराया जा रहा है, पुल के ऊपर बन चुके बडे़-बड़े गड्ढों को सीमेंट कांक्रीट के माध्यम से भरा गया था, अब उक्त पुल पर डामरीकरण का कार्य कराया गया है। आज भ्रमण के दौरान आयुक्त राहुल देव ने उक्त पुल सड़क मरम्मत व डामरीकरण कार्य का निरीक्षण किया तथा आवश्यक दिशा निर्देश अभियंताओं को दिए।
फोरलेन निर्माण की धीमी कार्यप्रगति पर आयुक्त ने दिखाए कड़े तेवर (निर्माण कार्य का किया निरीक्षण, निर्माण एजेंसी एवं निगम के इंजीनियरों को लगाई कड़ी फटकार, दी चेतावनी, कार्य में तेजी लाने एवं क्वालिटी मेन्टेन पर दी विशेष हिदायत
- Advertisement -