फेयर प्ले ऐप से खिला रहे थे सट्टा ,8 सटोरिए पकड़ाए सायबर सेल और बालको पुलिस की संयुक्त कार्यवाही

- Advertisement -

कोरबा@M4S: सायबर सेल और बालको पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में ऑनलाईन सटोरियों को दबोचा गया। फेयर प्ले नामक ऐप के जरिए सट्टा खेलाया जा रहा था। 8 सटोरियों से महंगे मोबाइल फोन के अलावा लगभग दो लाख रुपए की सट्टा-पट्टी व नगदी रकम बरामद कर जप्त किया गया।

 


सायबर सेल व बालको थाना प्रभारी निरीक्षक मनीष नागर ने बताया कि टाऊनशिप बस स्टैंड में बाहर के कुछ लोगों के द्वारा आकर फेयर प्ले ऐप से ऑनलाइन सट्टा खेलाने की सूचना मिली थी। टीम को कार्यवाही के लिए रवाना किया गया जिसने बस स्टैंड बालको के पास दबिश दी तो 4 संदेही युवक भागने लगे जिन्हें दौड़ाकर पकड़ा गया। थाना लाया जाकर पूछताछ में फेयर प्ले ऐप में ऑनलाइन सट्टा खेलाना और ग्राहकों को सप्ताह में पैसा देने की जानकारी दी। आरोपियों दुर्गेश चौधरी पिता पवन चौधरी 21 वर्ष, राहुल कुमार मारकण्डेय पिता संजीव कुमार 21 वर्ष, अतुल कुमार धोबी पिता छोटेलाल 22 वर्ष एवं हिमांशु जायसवाल पिता भृगुनाथ जायसवाल 22 वर्ष सभी निवासी भिलाई दुर्ग, थाना छावनी के कब्जे से महंगे 4 नग मोबाइल फोन, सट्टा की नगदी रकम कुल 1400 रुपए एवं हजारों रुपए की सट्टा-पट्टी कुल 1 लाख 5 हजार 400 रुपए का बरामद कर जप्त किया गया।
इसी तरह एक अन्य सटोरिया दल के द्वारा रात करीब 11 बजे सिविक सेंटर के पास ऑनलाईन सट्टा खेलाए जाने की सूचना पर दबिश दी गई। यहां पुलिस को देख युवक भागने लगे जिन्हें पकड़कर पूछताछ में नाम आशय शिंदे पिता दीपक शिंदे 26 वर्ष निवासी जमनीपाली, शाहिल साहू पिता राजू साहू 19 वर्ष सिंचाई कालोनी दर्री एवं नीलेश परमेश्वर देवकर पिता परमेश्वर 39 वर्ष निवासी जमनीपाली दर्री होना बताया। इनके द्वारा फेयर प्ले ऐप में ऑनलाईन सट्टा खेलाया जा रहा था व ग्राहकों को सप्ताह में पैसा देना था। इनके कब्जे से 60 हजार रुपए कीमती कुल 3 मोबाईल एवं नगदी सट्टा रकम 1000 रुपए व 68 हजार रुपए की सट्टा-पट्टी बरामद की गई। दोनों मामलों में सार्वजनिक जुआ अधिनियम की धारा 4-क के तहत पृथक-पृथक अपराध दर्ज किया गया है। गौरतलब है कि 3 दिन पहले ही सायबर सेल ने रजगामार प्रेमनगर निवासी अर्पित अग्रवाल एवं सीतामणी में एंजल च्वाईस सेंटर के संचालक उद्देश्य यादव को पकड़कर 98 हजार रुपए का सट्टा-पट्टी बरामद किया था। इस तरह की कार्यवाही से सटोरियों में हड़कंप मचा हुआ है।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!