फूड सेफ्टी सुपरवाइजर की ट्रेनिंग का हुआ आयोजन

- Advertisement -

जिले के व्यवसाई हुए शामिल
कोरबा@M4S:फूड सेफ्टी अथॉरिटी ऑफ इंडिया एवं अरोमा शिक्षा एवं सेवा संस्थान के तत्वाधान में फूड सुपरवाइजर की ट्रेनिंग का आयोजन होटल पावर टाउन किया गया जहां जहां व्यवसायियों ने खाद्य सुरक्षा को लेकर ट्रेनिंग प्राप्त किया,खाद्य से संबंधित किसी भी व्यवसाई को अप फूड सेफ्टी सुपरवाइजर रखना होगा फूड स्टैंडर्ड अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने यह अनिवार्य कर दिया है इसके इसके तहत एफएसएसएआई द्वारा प्रशिक्षण देना भी शुरू कर दिया है इसी कड़ी में फॉस्टैकके ट्रेनिंग पार्टनर अरोमा शिक्षा एवं सेवा समिति द्वारा पावर टाउन में रिटेल डिसटीब्यूशन को लेकर फूड सेफ्टी सुपरवाइजर का ट्रेनिंग का आयोजन किया जहां पश्चिम बंगाल से आई ट्रेनर मधुरा मैत्रा ने व्यवसायियो  को खाद्य सुरक्षा की जानकारी प्रदान की ट्रेनर  मधुरा  मैत्रा ने  दी कि   फूड स्टैंडर्ड अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने सभी खाद्य निर्माण संस्था से संबंधित से किसी भी व्यवसाय जैसे खाद्य निर्माण संस्था कैटरिंग खाद्य परिवहन व खुले खाद्य सामग्री विक्रेता जिनके यहां 25 या उससे अधिक लोग हैं सभी वासियों को अपने खाद्य सुरक्षा के लिए खाद्य पर्यवेक्षक रखना अनिवार्य होगा इसके लिए फूड स्टैंडर्ड अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने ट्रेनिंग प्रोग्राम फूड सेफ्टी ट्रेनिंग ऑफ सर्टिफिकेशन शुरू किया यह प्रशिक्षण इसी कड़ी में अरोमा शिक्षा एवं सेवा समिति द्वारा रिटेल डिसटीब्यूशन को लेकर फूड सेफ्टी सुपरवाइजर की ट्रेनिंग का आयोजन किया गया है  
इस ट्रेनिंग के दौरान  जिले के फूड सेफ्टी ऑफिसर  प्रकाश भगत  अरोमा शिक्षा एवं सेवा  समिति के डायरेक्टर  डॉ रोहित कुमार वाह रे सहित बड़ी संख्या में  जिले के व्यवसायियों की  उपस्थिति रही

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!