फिसल कर गिरे एक्टिवा सवार दंपती, ट्रेलर ने पत्नी को कुचला उरगा थाना के सामने हुआ दर्दनाक हादसा

- Advertisement -

कोरबा@m4s: कोरबा-चांपा मार्ग पर उरगा थाने के सामने बुधवार की सुबह एक्टिवा फिसल गई। एक्टिवा में सवार दंपत्ति सड़क पर गिरे, जिसमें पत्नी बाजू से गुजर रही ट्रेलर के चक्के के नीचे आ गई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। हादसे के बाद लोगों का आक्रोश भड़क उठा।


जिले के उरगा थाना के समीप सुबह हुए सड़क हादसे में भिलाई खुर्द निवासी रामाधार मलार की धर्मपत्नी ज्योति मलार 43 वर्ष की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। पति पत्नी स्कूटी में सवार होकर पारिवारिक कार्यक्रम में शमिल होने बभनीडीह जा रहे थे।उरगा के समीप ट्रेलर की चपेट में  दंपत्ति आ गए।  ज्योति मलार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। रामाधार की गंभीर अवस्था को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल भेज दिया गया है।कोरबा के भिलाई खुर्द का निवासी रामाधार मरार सिंचाई विभाग में कार्यरत है। वह आज सुबह अपनी पत्नी ज्योति मरार को सोल्ड एक्टिवा में बिठाकर पारिवारिक कार्यक्रम से में शामिल होने चांपा के आगे बहमनीडीह जा रहा था। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!