अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने किया पदभार ग्रहण
कोरबा@M4S:जिले के नवपदस्थ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उदय किरण ने कार्यालय पहुंचकर पदभार ग्रहण किया। तेज-तर्रार आईपीएस अफसर 2015 बैच के उदय किरण ने पदभार ग्रहण करने के साथ ही मीडिया से चर्चा की। चार्ज संभालने के बाद उन्होंने अपनी प्राथमिकता बताई। उन्होंने कहा कि बेसिक पुलिसिंग पर जोर दिया जाएगा। आईजी व एसपी के मार्गदर्शन में सुरक्षा व शांति व्यवस्था के लिए मातहत अधिकारियों व कर्मचारियों से समन्वय बनाकर काम करेंगे। पीड़ित व फरियादियों की सुनवाई करते हुए उन्होंने सुलभ न्याय दिलाने का प्रयास किया जाएगा। आईपीएस उदय किरण मूलत: करनूल (आंध्रपद्रेश) के है। उन्होंने वहां जवाहर नवोदय विद्यालय में अपनी प्रारंभिक पढ़ाई पूरी की। मैसूर यूनिवर्सिट से एमएससी बॉयो टेक्नोलॉजी में टॉपर गोल्ड मेडलिस्ट थे। जूनियर रिसर्च फेलोशिप एक्जाम पास करने के बाद उन्होंने बैंगलोर इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस से उन्होंने पीएचडी की। जिसके बाद उन्होंने सिविल एक्जाम की तैयारी की। पहले ही प्रयास में उनका चयन आईपीएस के लिए हुआ। ट्रेनिंग के बाद वे रायगढ़ जिले में प्रशिक्षु आईपीएस के तौर पर पदस्थ थे। इसके बाद बिलासपुर व महासमुंद में सीएसपी रहे। बाद में उनका तबादला एएसपी एसटीएफ बघेरा (दुर्ग) किया गया था। वहां से सुकमा एडिशनल एसपी के पद पर भेजा गया था। जहां से सीधे कोरबा एएसपी के पद पर उनकी पोस्टिंग की गई।
फरियादियों को सुलभ न्याय दिलाने का होगा प्रयास :उदय किरण
- Advertisement -