प्रेस की आड़ में ग्रामीणों से  तीन लाख रूपये ठगा , गिरफ्तार

- Advertisement -

TV24 न्यूज़ चैनल का रिपोर्टर बताकर कर रहा था ठगी 

कोरबा@M4S:प्रेस की आड़ में भोले-भाले ग्रामीणों को नौकरी दिलाने का झांसा देकर ठगी करने वाला आरोपी कुसमुंडा पुलिस के हत्थे चढ़ गया। आरोपी ने 7 ग्रामीणों से ३ लाख ९४ हजार रुपए की धोखाधड़ी की है। पकड़े गए आरोपी के पास से पुलिस ने TV २४ न्यूज चैनल का आईडी कार्ड बरामद किया है। कुसमुंडा थाना अंतर्गत ग्राम बिरदा निवासी जनक दीवान द्वारा खुद को चैनल का रिपोर्टर बताते हुए ग्रामीण युवाओं को पी डबल्यूडी विभाग, स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य स्थानों पर नौकरी दिलाने का झांसा दिया जा रहा था। कई वर्षों से वह कुसमुंडा व बिरदा से लगे आसपास के युवाओं को अपने झांसे में लेकर उनसे रकम की वसूली कर चुका था। युवाओं से वह रकम अपने बैंक खाते में जमा कराता था। किसी से 1 लाख, किसी से 50 हजार, किसी से उससे भी अधिक रकम नौकरी दिलाने के नाम पर ठग लिया करता था। वर्षों नौकरी की तलाश में भटकने के बाद भी ग्रामीणों को नौकरी नहीं मिली। न ही जनक दीवान को दिया गया रकम वापस किया गया। जिससे परेशान होकर पीडि़त युवाओं ने इसकी शिकायत कुसमुंडा पुलिस से की। मामले में पुलिस ने आरोपी जनक दीवान को गिरफ्तार कर लिया है। जिसके पास से TV २४ न्यूज चैनल के चंडीगढ़ का आईडी कार्ड बरामद किया गया है। आरोपी द्वारा ठगे गए रकम को खर्च कर दिया गया है। मामले में पुलिस ने धोखाधड़ी का अपराध पंजीबद्घ करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी से पूछताछ में ठगी के और मामलों के खुलासा होने की संभावना है।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!