प्रमोशन मामले में शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन की पदोन्नति समिति के अध्यक्ष व सचिव से हुई सार्थक चर्चा

- Advertisement -

 

कोरबा@M4S: छत्तीसगढ़ शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियो की एसोसिएशन के प्रांताध्यक्ष डॉ. गिरीश केशकर के नेतृत्व में पदोन्नति समिति के अध्यक्ष संयुक्त कलेक्टर  शिव कुमार बनर्जी, सचिव जिला शिक्षा अधिकारी  जी पी भारद्वाज एवं सदस्य  विवेक लांडे से सभी पहलुओं पर विस्तृत एवं सार्थक चर्चा हुई।
इस संबंध में एसोसिएशन के प्रांताध्यक्ष डॉ गिरीश केशकर ने बताया कि दिनांक 14 अक्टूबर को जिला शिक्षा अधिकारी कोरबा द्वारा जारी कुल 1145 सहायक शिक्षकों की पदोन्नति आदेश को पदस्थापना में बड़े पैमाने पर अनियमितता पाए जाने के कारण कलेक्टर कोरबा द्वारा पदोन्नति आदेश को निरस्त कर दिया गया था एवं पुनः कांउन्सलिंग के माध्यम से पदस्थापना हेतु निर्देशित किया गया था जिसके लिए एक समिति भी बनाया गया। एसोसिएशन द्वारा समिति के समक्ष 14 अक्टूबर की तिथि से ही पवदोन्नति किये जाने का तार्किक रूप से निवेदन किया गया ताकि पदोन्नत प्रधान पाठकों की आगामी पदोन्नति हेतु वरिष्ठता प्रभावित न हो सके। चुकी अनियमितता पद स्थापना में हुई थी पदोन्नति में नहीं। और अनियमितता कार्यालय से हुई थी किसी सहायक शिक्षक की इसमे कोई गलती नहीं थी। कांउन्सलिंग के माध्यम से पदोन्नति में पूरी पारदर्शिता बरती जाए। कांउन्सलिंग से पूर्व सभी रिक्त स्थानों की सूची सार्वजनिक किये जाने जिससे कि सभी सहायक शिक्षको को रिक्त स्थान की जानकारी हो सके एवं कांउन्सलिंग पश्चात आदेश व्यक्तिगत के बजाय सामूहिक सूची के रूप में जारी किये जाने बात रखी गयी। इस पर समिति के अध्यक्ष द्वारा एसोसिएशन के पदाधिकारियों को पूर्ण विश्वास दिलाया गया कि इस बार कोई गड़बड़ी नहीं होगी और 14 अक्टूबर से ही वरिष्ठता मान्य किये जाने हेतु विश्वास दिलाया गया एवं अति शीघ्र कांउन्सलिंग की तिथि जारी किए जाने पदाधिकारियो को विश्वास दिलाया गया।
प्रतिनिधि मंडल में मुख्य रूप से एसोसिएशन के प्रांताध्यक्ष डॉ गिरीश केशकर, कार्यकारी प्रांताध्यक्ष रीता चौधरी, जिला उपाध्यक्ष देवेंद्र वर्मा, जिला सचिव रूप नारायण पटेल, ममता पांडे, के आर पैंकरा,पंचराम कैवर्त, योगेंद्र साहू, अशोक खुराना सहित बड़ी संख्या में संघ के पदाधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!