प्रधान मुख्य संरक्षा अधिकारी एवं उनकी टीम द्वारा किया गया ब्रजराजनगर स्टेशन का एसएजी संरक्षा आडिट निरीक्षण एवं रायगढ़-ईब सेक्शन का विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण

- Advertisement -

बिलासपुर@M4S:दुर्घटनारहित परिचालन सुनिश्चित करना रेलवे की पहली प्राथमिकता है। किसी भी संगठन के विकास में संरक्षा एवं सुरक्षा का महत्वपूर्ण स्थान होता है। रेलवे में संरक्षा एवं सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु प्राथमिकता के आधार पर संरक्षा निरीक्षण करने की एक नियमित परम्परा है। निरीक्षण के दौरान संरक्षा मानकों का जायजा लेकर योजनाबद्ध तरीके से संरक्षा का अनुपालन सुनिश्चित किया जाता है। इसी संदर्भ में आज दिनांक 09 सितम्बर 2022 को प्रधान मुख्य संरक्षा अधिकारी ए.के.जैन के नेतृत्व में एसएजी स्तर के अधिकारियों की टीम द्वारा ब्रजराजनगर स्टेशन का संरक्षा आडिट निरीक्षण किया गया।
आज प्रातः विशेष निरीक्षण यान द्वारा प्रधान मुख्य संरक्षा अधिकारी श्री ए.के.जैन के नेतृत्व में एसएजी स्तर के अधिकारियों की टीम विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण करते हुए ब्रजराजनगर स्टेशन पहुंचे। इस दौरान पटरियों, रेलवे ब्रिजों, सिग्नल, इंटरलाकिंग, प्वांइटस, समपार फाटक आदि की संरक्षा का बारीकी से निरीक्षण किया गया ।


ब्रजराजनगर में निरीक्षण के दौरान स्टेशन, रनिंग रूम, लाबी में संरक्षा से संबंधित सभी मानकों का गहन निरीक्षण किया गया। स्टेशन के पूरे यार्ड, कर्व, प्वांइट्स, वे-ब्रिज, ट्रेक्शन प्रणाली आदि का संरक्षा निरीक्षण किया गया । ब्रजराजनगर-बेलपहाड़ स्टेशनों के मध्य स्थित मानवसहित समपार संख्या 267 गुमाडेरा फाटक का निरीक्षण कर गेट में संरक्षा से संबंधित सभी मापदंडों का अवलोकन किया।
निरीक्षण टीम में सीपीटीएम यशवंत चौधरी, सीईएलई ए पी लभाने, सीटीई नवीन बाबू, सीएसई अरविंद दबाड़े, अपर मंडल रेल प्रबंधक देवराज, वरि.मंडल संरक्षा अधिकारी अनुराग कुमार सिंह सहित मुख्यालय एवं मंडल के अधिकारी-गण शामिल थे।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!