कोरबा@M4S:प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि प्राप्त करने के लिए किसान अपने डेटा में 15 जुलाई तक सुधार करा सकते हैं। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत पोर्टल में त्रुटिपूर्ण दस्तावेज अपलोड किए जाने के फलस्वरूप जिले के कुछ किसानों को योजना का लाभ नहीं मिल पाया है। ऐसे सभी किसान 15 जुलाई तक कृषि विभाग के विकासखण्ड स्तरीय कार्यालय अथवा स्थानीय ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी के माध्यम से तहसील कार्यालय में त्रुटिपूर्ण कागजात सुधरवा सकते हैं। उप संचालक कृषि श्री एम.जी.श्यामकुंवर ने बताया कि जिले में पोर्टल में पंजीयन के बाद भी 19 हजार 019 किसानों को लाभ नहीं मिल रहा था। आधार नम्बर अथवा पीएफएमएस त्रुटि के कारण उन्हें राशि नहीं मिल पाई है। उन्होंने बताया कि सघन अभियान चलाकर अभी तक लगभग 10 हजार 422 किसानों का डेटा सुधार कर दिया गया है। आठ हजार 341 किसानों का डेटा सुधार किया जाना है, जिसके लिए किसानों के दस्तावेजों की आवश्यकता है। उप संचालक ने बताया कि त्रुटिपूर्ण डेटा वाले किसान 15 जुलाई तक अपने दस्तावेज प्रस्तुत कर डेटा में सुधार करा सकते हैं ताकि उन्हें इस योजना का लाभ मिल सके।
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत पात्र किसानों को 2-2 हजार के तीन किश्तों में कुल 6 हजार की राशि सम्मान स्वरूप मिलती है। कोरबा जिले में केवल 91 हजार 839 किसानों के खाते में किश्त की राशि अंतरित हुई है जबकि जिले में इसके पोर्टल पर 01 लाख 01 हजार 833 किसानों का पंजीयन हुआ है। उप संचालक कृषि ने यह भी बताया कि योजना में नए किसान भी ऑनलाइन पंजीयन करा सकते हैं। विकासखण्ड स्तरीय कृषि कार्यालय अथवा ग्रामीण कृषि विस्तारी के माध्यम से यह काम होगा। भू-धारक किसान को आधार कार्ड, जमीन का दस्तावेज, बैंक पासबुक एवं मोबाइल नम्बर के साथ घोषणा पत्र भरकर निर्धारित प्रारूप में आवेदन करना होगा। योजना के अंतर्गत ऐसे किसान जो कि पेशे से डॉक्टर, इंजीनियर, सीए, वकील, आर्किटेक्ट, आयकरदाता, केंद्र-राज्य सरकार के अधिकारी, 10 हजार से अधिक पेंशन प्राप्त करने वाले भूतपूर्व अथवा वर्तमान संवैधानिक पदधारी विधायक, सांसद, मेयर, जिला पंचायत अध्यक्ष आदि अपात्र माने जाएंगे।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से वंचित किसानों का डेटा सुधारने अंतिम तिथि 15 जुलाई
- Advertisement -