पोर्टल में बनी है तकनीकी दिक्कत, विद्यार्थियों को राहत देने का प्रयास 200 रुपये के विलंब शुल्क समेत भर सकेंगे आवेदन

- Advertisement -

कोरबा@M4S: अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय में सेमेस्टर परीक्षाओं के ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि समाप्त होने के साथ ही समय बढ़ाते हुए नई तिथि जारी कर दी गई है। इधर विश्वविद्यालय के वेवसाइट की खामियों के कारण बहुत से विद्यार्थियों ने फार्म ही नहीं भर पाया है। इसका खामियाजा उन्हें लेट फीस देकर भुगतना पड़ रहा। तिथि में वृद्धि किए जाने से अब तक फॉर्म नहीं भर पाने वाले विद्यार्थियों को राहत मिलने की उम्मीद की जा रही है। पर जब तक पोर्टल की तकनीकी समस्या का समाधान नहीं हो जाता, विद्यार्थियों को प्रक्रिया पूर्ण करने परेशान होते रहना पड़ेगा।
नामांकन एवं परीक्षा फॉर्म भरने में पोर्टल को लेकर आ रही तकनीकी दिक्कत दूर होने का नाम नहीं ले रही। इधर विद्यार्थियों को राहत देते हुए विश्वविद्यालय ने ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि दस दिन बढ़ा दी है। प्रथम सेमेस्टर के कॉलेज छात्रों को 200 रुपये के विलंब शुल्क समेत दस जनवरी तक आवेदन भर सकेंगे। प्रथम सेमेस्टर को छोडक़र शेष सभी कक्षाओं के नियमित एवं एटीकेटी विद्यार्थी बिना विलंब शुल्क 10 जनवरी तक ही परीक्षा आवेदन पत्र ऑनलाइन भर सकेंगे। 11 जनवरी से विलंब शुल्क के साथ आवेदन भरने का अवसर मिलेगा, जो 15 जनवरी तक निर्धारित किया गया है। अटल बिहारी वाजपेयी यूनिवर्सिटी का परीक्षा फॉर्म एवं नामांकन भरने दिए गए पोर्टल की तकनीकी दिक्कत अब भी जारी है। परीक्षा फार्म भरने की सुविधा 8 दिसंबर से शुरू हुई थी। एक-एक कर 22 दिन गुजर गए पर व्यवस्था नहीं सुधर पाई। अब भी बड़ी संख्या में छात्र परीक्षा फार्म नहीं भर पा रहे हैं। उन्हें तमाम परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जो छात्र परीक्षा फॉर्म भर रहे हैं, उनका विषय, फोटो और हस्ताक्षर तक बदल जा रहा है। यही नहीं कई कक्षाओं छात्रों का फॉर्म ही ओपन नहीं हो रहा है। छात्र इसको लेकर लगातार शिकायत कर रहे हैं, पर यूनिवर्सिटी के अधिकारियों के पास छात्रों की समस्याओं का समाधान करने का समय नहीं है। सॉफ्टवेयर काम नहीं कर रहा है, इस बात को अटल यूनिवर्सिटी के अधिकारी भी स्वीकार कर रहे हैं। पर समाधान कोई नहीं कर पा रहा है। अब एक बार फिर नामांकन एवं परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है। अंतिम तिथियों के बाद प्रथम समेत समस्त विषम सेमेस्टर के नियमित एवं एटीकेटी विद्यार्थियों द्वारा ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म की हार्डकॉपी, ऑनलाइन शुल्क भुगतान की रसीद समेत समस्त आवश्यक दस्तावेजों की छायाप्रति के साथ अपने विभाग अथवा महाविद्यालय में जमा करने 16 जनवरी तक का समय दिया गया है।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!