निवेश क्षेत्र में शामिल ग्रामों के नक्शा प्रकाशन तीन सितंबर को
राजपत्र में प्रकाशन के लिये भेजा गया, 30 दिन तक ली जायेगी दावा-आपत्तियाॅं
कोरबा@M4S: राज्य शासन द्वारा पोड़ी-उपरोड़ा को निवेश क्षेत्र घोषित किया गया है। इस क्षेत्र में आसपास के गांवों ग्राम धौरामुड़ा, ग्राम बांगो, ग्राम कोड़ा और ग्राम तानाखार को शामिल किया गया है। इस नये निवेश क्षेत्र के नक्शे का प्रकाशन नगर एवं ग्राम निवेश विभाग द्वारा तीन सितंबर को प्रकाशित किया जायेगा। नक्शा कार्यालय जनपद पंचायत पोड़ी-उपरोड़ा एवं नगर तथा ग्राम निवेश क्षेत्रीय कार्यालय कोरबा में अवलोकन के लिये उपलब्ध रहेगा। पोड़ी-उपरोड़ा निवेश क्षेत्र की सीमायें – उत्तर में ग्राम धौरामुड़ा, पोड़ी-उपरोड़ा एवं बांगो ग्रामों की उत्तरी सीमा तक, पूर्व में ग्राम बांगो, पोड़ी-उपरोड़ा, गाड़ाघाट, पाथा एवं कोड़ा ग्रामों की पूर्वी सीमा तक, दक्षिण मंे ग्राम कोड़ा, गुडरूमुड़ा एवं तानाखार गांव की दक्षिणी सीमा तक तथा पश्चिम में ग्राम तानाखार, बरपाली एवं पोड़ी-उपरोड़ा ग्रामों की पश्चिमी सीमा तक निर्धारित की गई है।
नगर तथा ग्राम निवेश क्षेत्रीय कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार पोड़ी-उपरोड़ा निवेश क्षेत्र में वर्तमान भूमि उपयोग संबंधी मानचित्र में आवासीय, व्यावसायिक, औद्योगिक, सार्वजनिक-असार्वजनिक, कृषि, जल, पहाड़, वन आदि विभिन्न उपयोगांे हेतु कृषि के चिन्हांकित कर नक्शा तैयार किया गया है। इस नक्शे को राजपत्र में प्रकाशन के लिये भी भेजा गया है तथा तीन सितंबर से इसे जनसामान्य के अवलोकन तथा दावा आपत्तियों के लिये कार्यालय जनपद पंचायत पोड़ी-उपरोड़ा और नगर तथा ग्राम निवेश कार्यालय कोरबा में भी रखा गया है।
भूमि के उपयोग संबंधी इस मानचित्र के संबंध में दावा आपत्तियाॅं, राजपत्र में प्रकाशन तिथि से 30 दिनों तक स्वीकार की जायेंगी। दावा-आपत्तियाॅं नगर तथा ग्राम निवेश क्षेत्रीय कार्यालय आरटीओ आॅफिस के पास कोरबा में स्वीकार की जायेगी।
पोडी-उपरोड़ा निवेश क्षेत्र की सीमाएं घोषित
- Advertisement -