पोंड़ी के क्वारेंटाइन सेंटर में रखे गये कोरबा लौटे 66 श्रमिक कलेक्टर कौशल ने सेंटर का आज किया निरीक्षण, एसपी मीणा भी रहे मौजूद

- Advertisement -

कोरबा@m4s:कोरबा के पाली विकासखंड के पोंड़ी लाफा में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में बनाये गये क्वारेंटाइन सेंटर में आज 66 प्रवासी श्रमिकों को रखा गया है। यह सभी श्रमिक महाराष्ट्र, हैदराबाद, गुजरात से कोरबा लौटे हैं। श्रमिकों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया है और क्वारेंटाइन सेंटर में उन्हें सभी जरूरी व्यवस्थाएं दी जा रहीं हैं। कलेक्टर किरण कौशल ने आज एसपी अभिषेक मीणा के साथ इस क्वारेंटाइन सेंटर का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने इस सेंटर में रखे गये प्रवासी श्रमिकों से उनका हालचाल जाना और सभी को सोशल डिस्टेंसिंग रखने, मास्क पहनने से लेकर कोरोना से बचने के तरीके भी बताये। इस दौरान ग्राम पंचायत बतरा से रोजगार की तलाश में हैदराबाद गये श्री बाबूलाल रोहिदास ने कलेक्टर को बताया कि हैदराबाद से वे अपने 17 अन्य साथियों के साथ माजदा गाड़ी में जगदलपुर तक पहुंचे थे। और जगदलपुर से पिकअप द्वारा सभी लोग कोरबा पहुंचे थे। सीमा पर उन्हें रोककर पूछताछ के बाद क्वारेंटाइन सेंटर में भेजा गया है। यहां स्वास्थ्य जांच हुई है। खाने-पीने और ठहरने की व्यवस्था अच्छी है। श्री बाबूलाल ने बताया कि अधिकारियों ने उन्हें अगले 14 दिन यहीं रहने को कहा है और सभी साथी श्रमिकों ने भी यहां रहने की सहमति दी है।
कलेक्टर ने अपने निरीक्षण के दौरान क्वारेंटाइन सेंटर में बिजली, पानी, साफ-सफाई सहित सुरक्षा की चाक-चैबंद व्यवस्था करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने सेंटर के प्रभारी अधिकारी को गर्मी के मौसम को देखते हुए कमरों में पंखे की भी व्यवस्था रखने के भी निर्देश दिए। कलेक्टर ने किसी भी स्थिति में बाहर से आये हुए इन श्रमिकों द्वारा गांव के निस्तारी तालाब का उपयोग नहीं होने देने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। कौशल ने यहां रूके श्रमिकों के लिए डिस्पोजेबल दोना-पत्ता, गिलास आदि उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उपयोग के बाद इन सामानों का डिप-बरियल विधि से निष्पादन करने के भी निर्देश कलेक्टर ने दिए। कलेक्टर ने बाल्टी, मग, पानी के लिए ड्रम, पीने के ठंडे पानी के लिए मटके, खाना बनाने एवं परोसने के लिए अलग-अलग पर्याप्त बरतन, नहाने और कपड़े धोने के साबुन आदि पर्याप्त संख्या में उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने क्वारेंटाइन सेंटर का समय-समय पर सेनेटाइजेशन करने के लिए एक स्प्रेयर पंप तथा हाइपो विलियन की पर्याप्त मात्रा भी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने हर हफ्ते सफाई सामग्रियों झाडु, खरेटा, फिनाईल, सर्फ आदि का सेट भी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने क्वारेंटाइन में रखे गये श्रमिकों को दो-दो कपड़े के मास्क भी देने के निर्देश दिए हैं।
कोई बाहरी व्यक्ति नहीं जा सकेगा सेंटर के अंदर, बिना सुरक्षा साधनों के अधिकारियों को भी क्वारेंटाइन सेंटरों के अंदर जाने की मनाही- कलेक्टर ने कोविड-19 के संक्रमण से सुरक्षा के प्रोटोकाल का पालन करते हुए किसी भी बाहरी व्यक्ति या श्रमिकों के रिश्तेदारों, मित्रों आदि को क्वारेंटाइन सेंटर के अंदर नहीं जाने देने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने अधिकारियों को भी आवश्यकता पड़ने पर सभी सुरक्षा साधनों के साथ ही सेंटर के अंदर जाने को कहा है। श्रीमती कौशल ने क्वारेंटाइनसेंटरों में काम पर लगे सभी अधिकारी-कर्मचारियों को सुरक्षा के लिए मास्क, ग्लोब्स, डिलेवरी किट, हैड केप, सेनेटाईजर आदि पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने किसी भी स्थिति में किसी भी अधिकारी-कर्मचारी को बिना सुरक्षा साधनों के क्वारेंटाइन सेंटरों के भीतर जाने की भी मनाही की है।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!