पूर्व CM डॉ. रमन सिंह का अब नेता प्रतिपक्ष के लिए दावा करना शोभा नहीं देगा:ननकी राम कंवर

- Advertisement -

कोरबा@M4S:अपने बेबाक बयान बाजी के लिए हमेशा सुर्खीयों में रहने वाले प्रदेश के पूर्व गृह मंत्री व रामपुर विधान सभा क्षेत्र के विधायक ननकी राम कंवर बड़ा बयान सामने आया है, छत्तीसगढ़ में १५ साल तक सत्ता की कुर्सी पर काबिज भाजपा के विपक्ष में आने के बाद आपसी खींचतान भी सामने आने लगी है,प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री व कोरबा के रामपुर विधान सभा क्षेत्र के विधायक ननकीराम कंवर ने नेता प्रतिपक्ष को लेकर बड़ा बयान दिया है, ननकीराम कंवर ने कहा कि मैं खुद नेता प्रतिपक्ष के लिए दावेदारी करूंगा,भाजपा में नेता प्रतिपक्ष को लेकर अभी तक स्थिति स्पष्ट नहीं की गई है,पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर ने कहा कि डॉ. रमन सिंह १५ साल तक मुख्यमंत्री थे,ऐसे में पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह का अब नेता प्रतिपक्ष के लिए दावा करना शोभा नहीं देगा, इसलिए वे खुद नेता प्रतिपक्ष के लिए दावेदारी करेंगे,हम आपको बता दें कि बीते शुक्रवार को पूर्व सी एम डॉ.रमन सिंह दिल्ली से लौटे थे, इसके बाद से उनके नेता प्रतिपक्ष बनने को लेकर अटकलें तेज हैं,हालांकि पूर्व सी एम डॉ. रमन सिंह और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक कह चुके हैं, दिल्ली से पर्यवेक्षक आकर विधायक दल की बैठक लेंगे,इसके बाद ही विधायक दल का नेता चुना जाएगा, फिलहाल नेता प्रतिपक्ष के लिए किसी का भी नाम तय नहीं किया गया है,ऐसे में ननकी राम कंवर का ये बयान कड़ाके की ठंड में राजनितिक फ़िजा में गर्माहट ला दी है,वही २०१८ वर्ष कैसे रहा पूछने पर कहा की मेरे लिए तो ये वर्ष अच्छा रहा लेकिन राजनितिक स्तिथि में पार्टी की स्तिथि दयनीय है, नए वर्ष २०१९ में क्या करेंगे पूछने पर कहा की २०१९ का लोक सभा चुनाव के लिए पुरे प्रदेश का दौरा करेंगे,पार्टी को ज्यादा से ज्यादा सीट में जीत मिले इसका प्रयास करेंगे।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!