पूर्व प्रधानमंत्री स्व.श्री राजीव गांधी के जन्मदिवस पर मनाया गया सद्भावना दिवस अधिकारियों और कर्मचारियों ने ली सद्भावना से काम करने की शपथ

- Advertisement -

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही@M4S: गौरेला-पेंड्रा-मरवाही कलेक्टोरेट परिसर में कोविड प्रोटोकोल का पालन करते हुए पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गाँधी के जन्मदिन को सद्भावना दिवस के रूप मे मनाया गया। इस अवसर पर प्रातः 11 बजे कलेक्टोरेट प्रांगण में इकट्ठे हुए अधिकारियों और कर्मचारियों ने भारतवासियों की भावनात्मक एकता और सद्भावना के लिए कार्य करने की शपथ ली। कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को शपथ दिलाई और स्व. श्री राजीव गांधी के आदर्शों और विकासपरक सोच से अवगत कराया।

अधिकारियों और कर्मचारियों ने जाति, सम्प्रदाय, क्षेत्र, धर्म या भाषा का भेदभाव किए बिना देश की सभी नागरिकों में भावनात्मक एकता और सद्भावना के लिए काम करने और हिंसा का सहारा लिए बिना हर मतभेद को बातचीत और संवैधानिक माध्यमों से सुलझाने की शपथ ली । इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री अजीत बसंत सहित जिला कार्यालय के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!