कोरबा @M4S: कोरबा शहर के हृदय स्थल पर निर्मित प्रियदर्शनी इंदिरा स्टेडियम परिसर में नवनिर्मित ऑडिटोरियम का नामकरण पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी के नाम किया गया। इस संबंध में नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा नियमानुसार स्वीकृति प्रदान करते हुए कोरबा कलेक्टर, आयुक्त नगर पालिक निगम सहित संबंधित विभागों को सूचित कर दिया गया है। उल्लेखनीय है कि तत्कालीन विधायक एवं वर्तमान राजस्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल के पहल पर तत्कालीन महापौर रेणु अग्रवाल ने निर्माणधीन ऑडिटोरियम का नामकरण पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के नाम किये जाने के लिए एमआईसी एवं सामान्य सभा के अनुमोदन पश्चात् 01/03/2019 को एक प्रस्ताव नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग छत्तीसगढ़ शासन को भेजवाया था। जिसे दिनांक 18/05/2020 को नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग छत्तीसगढ़ शासन ने स्वीकृति प्रदान कर आदेश जारी किया हैं।
इस संबंध में राजस्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल ने दुरभाष के माध्यम से बताया कि निर्माणधीन ऑडिटोरियम का नामकरण किये जाने के लिए मैने तत्कालीन महापौर रेणु अग्रवाल से बात कर आवश्यक कार्यवाही के लिए चर्चा किया था चुंकि उक्त ऑडिटोरियम प्रियदर्शनी इंदिरा गांधी स्टेडियम परिसर में निर्मित हुआ है इसलिए मैने इस ऑडिटोरियम का नामकरण पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी जी के नाम किये जाने के लिए सुझाव दिया था।
उल्लेखनीय है कि उक्त इंडोर ऑडिटोरियम में वातानुकुलित 700 लोगों के बैठने की क्षमता एवं एक विशाल मंच के साथ लेटेस्ट डालवी डिजिटल साउंड सिस्टम, पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था सहित अन्य आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध हैं
उक्त नवनिर्मित ऑडिटोरियम को नामकरण किये जाने की खबर से पूर्व महापौर रेणु अग्रवाल वर्तमान महापौर राजकिशोर प्रसाद, पूर्व सभापति धुरपाल सिंह कंवर, वर्तमान सभापति श्यामसुंदर सोनी, पार्षद सुरेन्द्र प्रताप जायसवाल, संतोष राठौर, सपना चौहान, सुनीता मुकेश राठौर, दिनेश सोनी, सुनील पटेल, कृपाराम साहू, अमरजीत सिंह, मस्तुल कंवर, प्रदीप जायसवाल, पालूराम साहू, रोपा तिर्की, सुखसागर निर्मलकर, फूलचंद सोनवानी, सुश्री सुरती कुलदीप, रवि चंदेल, धरम भैया, रूपसिंह, धनसाय साहू, अनुज जायसवाल, आशा जायसवाल, राजेन्द्र सुर्यवंशी, पुष्पा देवीदयाल सोनी, गीता किरण, अरूण वर्मा, पदमा साहू, बसंत चंद्रा, अजय प्रसाद, शाहिद कुजूर, कौशिल्या बिंझवार, राजकुमार, पवन गुप्ता, पूर्व पार्षद इस्माईल कुरैशी, मनीष शर्मा, गीता महंत, बबीता देवी, मदन सिंह, दुकालू श्रीवास, मनहरण राठौर, सीताराम चौहान, निलाम्बर कंवर, इन्द्रा कौशिक वीरसाय, अघनबाई, विनित एक्का, अंतराम, रामायण दास, सनीष कुमार, भुनेश्वरी देवी, पंचकुंवर, विनोद दास, शांति बाई, प्रसन्ना महंत, टीकाराम आदि ने मुख्यमंत्री मुकेश बघेल, स्पीकर डॉ. चरणदास महंत, सांसद ज्योत्सना महंत, नगरीय प्रशासन मंत्री शिवकुमार डहरिया, राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के प्रति अभार जताते हुए हर्ष व्यक्त किया हैं।
पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी के नाम किया गया,प्रियदर्शनी इंदिरा स्टेडियम परिसर में नवनिर्मित ऑडोटोरियम का नामकरण
- Advertisement -