कोरबा@M4S: धान उपार्जन केंद्र चचिया में गांव के किसान व जनपद पंचायत कोरबा के पूर्व अध्यक्ष देवीलाल राठिया को यहां पहुंचे तथाकथित पत्रकार ने कोचिया कह दिया। देवीलाल राठिया के बताए अनुसार तथाकथित पत्रकार उपार्जन केंद्र में समिति के कर्मचारियों को धमकाकर अवैध वसूली के मकसद से गए थे। यहां वे स्वयं मौजूद थे और उनका खुद का 20 एकड़ जमीन का पंजीयन है जिसके बाद भी कथित पत्रकार द्वारा उन्हें कोचिया कहा गया। इसकी जानकारी होते ही दर्जनों ग्रामीण यहां एकत्र हो गए और कथित पत्रकार को आड़े हाथों लिया। किसी तरह से कथित पत्रकार वहां से भाग निकला। देवीलाल ने बताया कि चचिया उपार्जन केंद्र में पहुंचे कथित पत्रकार पूर्व में उपपंजीयक सहकारी संस्थाएं कोरबा को किसानों से अधिक धान लेने की शिकायत किए हैं। शिकायत पर डीआर के निर्देश पर सहकारिता सीईओ केएस ध्रुव, बैंक के पर्यवेक्षक जमाल खान द्वारा मौके पर 20-25 बोरों का सरपंच सीताराम राठिया एवं समिति के प्रबंधक प्यारेलाल साहू के समक्ष रेंडम तौल किया गया जो सामान्यत: सही पाया गया। देवीलाल ने बताया कि उक्त कथित पत्रकारों की शिकायत प्राय: सभी समितियों द्वारा की जा रही है । किसानों के समर्थन में आने से कथित पत्रकारों की इस तरह की अवैध वसूली पर विराम लगेगा । सरपंच सीताराम राठिया ने कहा है कि उपार्जन समिति को नुकसान न हो इस कारण 100- 200 ग्राम की परवाह नहीं करते।