कोरबा@M4S:पूर्व गृह मंत्री व रामपुर विधायक ननकी राम कंवर कोरबा में बदहाल उरगा से हाटी मार्ग को लेकर प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है, उरगा से हाटी पहुंच मार्ग की हालत बेहद दयनीय है,ननकी राम कंवर ने इस सड़क की हालत से कलेक्टर को अवगत कराते हुए भारी वाहनों के परिचालन पर रोक लगाने की मांग किया था,लेकिन समस्य का हाल नहीं होने से नाराज रामपुर विधायक ननकी राम कंवर स्थानीय ग्रामीणों के साथ सोमवार को उरगा से हाटी मार्ग में कई स्थानो में प्रदर्शन कर चक्काजाम किया,सलिहाभाठा,नोनबिर्रा,करतला और कुदमुरा में प्रदर्शन कर चक्काजाम किया, ननकी राम कंवर का कहना है की उरगा-हाटी मार्ग के बीच बीच में रोड बनना बंद हो गया,इससे पहले जो अधिकारी थे वो बेवकूफ थे नेता भी बेवकूफ है,ओवर लोड गाड़ी चल रही है,कई गाड़ी सड़क में फस रही है,लोगो की जान खतरे में है,पी डब्ल्यू डी की लापरवाही,ननकी राम कंवर कभी गलत बोलता नहीं और जो बोलता है वो काम होता है,फारेस्ट ज़मीन है बोल रहे,वन विभाग की गलती के कारण सड़क का कार्य बंद हो गया,लोगो का कहना है की सड़क में बड़े बड़े गड्ढे होने से चलना दूभर हो गया है,स्कूल,कॉलेज और १०२ एम्बुलेंस की सुविधा भी सड़क के कारण बाधित हो गई है,प्रदर्शन और चक्काजाम की जानकारी पर जिला प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच कर जल्द सड़क की हालत सुधार का आश्वासन दिया।