कोरबा@M4S:पूर्व आईएएस आरपीएस त्यागी के राजनैतिक जीवन की शुरुआत को लेकर चला आ रहा अटकलों का दौर कांग्रेस में प्रवेश के साथ ही थम गया। इससे पहले उन्हें लेकर ऊहापोह थी कि वे किस दल में शामिल होंगे लेकिन कांग्रेस के प्रति उन्होंने अपनी निष्ठा जाहिर की है।
कांग्रेस के प्रदेश पार्टी मुख्यालय राजीव भवन, रायपुर में आज पूर्व आईएएस आरपीएस त्यागी ने विधिवत ढंग से काँग्रेस पार्टी में शामिल होने की घोषणा की। इस मौके पर कांग्रेस के छग प्रभारी पीएल पुनिया, नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल, पूर्व केन्द्रीय राज्यमंत्री व छग इलेक्शन कैम्पेन कमेटी के चेयरमेन डॉ. चरणदास महंत समेत, प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष व तानाखार विधायक रामदयाल उईके, कोरबा विधायक जयसिंह अग्रवाल सहित कांग्रेस के कई नेता मौजूद थे। संकेत हैं कि कांग्रेस श्री त्यागी को कोरबा जिले के कटघोरा सीट से विधानसभा का चुनाव लड़ा सकती है। फिलहाल कटघोरा से वर्तमान में संसदीय सचिव लखन देवांगन भाजपा से विधायक हैं। गौरतलब है कि लंबे समय तक छत्तीसगढ़ में पदस्थ रहे आईएएस त्यागी कोरबा-धमतरी में कलेक्टर रह चुके हैं। वे कई विभागों के सचिव सहित रिटायरमेन्ट के बाद राज्य प्रशासनिक सुधार आयोग में सचिव के रूप में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं।
पूर्व कलेक्टर आर पी एस त्यागी ने थमा हाथ,राजनितिक सरगर्मी तेज़
- Advertisement -