कोरबा@M4S: कटघोरा में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की बढ़ती संख्या के बाद जिला प्रशासन ने कटघोरा को पूर्णतः सील किये जाने के पश्चात कटघोरा के सीमावर्ती क्षेत्र छुरीकला को भी पूर्णतः लाक डाउन कर दिया गया है। लोगों को किसी भी परिस्थिति में घर से बाहर नहीं निकलने की हिदायत दी जा रही है। छुरीकला के अंदर जाने वाले और बाहर आने वाले सभी रास्ते बंद कर दिये गये हैं। अति आवश्यक सेवाओं की दुकानें भी पूरी तरह से बंद कर दी गई है। लोगों को राशन, दवाओं सहित अति आवश्यक जरूरत पर वस्तुएं घर पहुंचाकर उपलब्ध कराने की व्यवस्था प्रशासन द्वारा की गई है। इस दौरान आवश्यक वस्तुएं जैसे राशन सामाग्री, दवाईयों को घर पहुंचाकर लोगों को प्रदान की जायेगी। इसके लिए जिला प्रशासन ने 10 किराना दुकान तथा चार मेडिकल स्टोर्स के नाम एवं मो.नंबर जारी किये हैं। नगर पंचायत छुरीकला के सभी 15 वार्डो के लिए होम डिलिवरी हेतु वालिंटियर्स भी नियुक्त किये गये हैं जो दुकानों से सामाग्रियों को संबंधित के घर तक पहुंचायेंगे। आमजन दैनिक उपयोग की वस्तुओं को न्यूनतम आगामी 10 से 15 दिनों तक के लिए एक बार में मंगाने हेतु प्रातः आठ बजे से 11 बजे तक उक्त संस्थाओं में संपर्क कर आवश्यक राशन सामाग्री एवं दवाईओं का आर्डर कर सकते हैं। राशन सामाग्री एवं दवाईयों की होम डिलीवरी प्रातः 11 बजे से दोपहर दो बजे के मध्य की जायेगी। तथा सामानों के भुगतान करने का माध्यम कैश इन डिलीवरी रहेगी। दुकानों एवं उनके मोबाईल नंबर इस प्रकार है- वार्ड क्र. एक एवं दो के लिए दीप्तिी जनरल स्टोर्स 8839577680, वार्ड क्रमांक 4 एवं पांच के लिए श्याम जनरल स्टोर्स 8982802522, वार्ड क्र. 6 एवं 9 के लिए ललित किराना दुकान 9294524003, वार्ड क्रमांक 9 एवं 13 के लिए यादव किराना स्टोर्स 79875770370, वार्ड क्रमांक 7 एवं आठ के लिए नानक जनरल स्टोर्स 9893254434, वार्ड क्रमांक दो एवं 10 के लिए विकास जनरल स्टोर्स 9131091570, वार्ड क्रमांक 10 एवं 11 के लिए राज स्टोर्स 9993240602, वार्ड क्रमांक 10, 03 और दो के लिए शिव जनरल स्टोर्स 7000129944, वार्ड क्रमांक 14 एवं 13 के लिए विश्वनाथ किराना स्टोर्स 7987121002, वार्ड क्र 15 एवं तीन के लिए जीवन किराना स्टोर्स 9981716715 इसी प्रकार घर पहुंच सेवा के मेडिकल स्टोर्स के नाम एवं नंबर इस प्रकार है- श्रीराम मेडिकल स्टोर्स 7987660408, मॅा कोसगाई मेडिकल स्टोर्स 9713133303, नरेश मेडिकल स्टोर्स 9981550977 और अग्रवाल मेडिसिन का मोबाइल नंबर 9993100183 है।