- Advertisement -
कोरबा@M4S:मॉर्निंग वॉक से घर लौट रही एक वृद्ध महिला से खुद को पुलिस कर्मी बताकर दो युवकों ने जेवरातों की ठगी को अंजाम दिया। इनकी तलाश पुलिस द्वारा सरगर्मी से की जा रही है,इधर डी डी एम रोड में लगे सी सी टी वी से आरोपियों के एक संदेही साथी का फोटो और वीडियो जारी किया है,
सीएसईबी चौकी क्षेत्र के डीडीएम रोड स्थित ममता हार्डवेयर के पास शुक्रवार की सुबह लगभग 5:30 बजे स्थानीय निवासी पुष्पा देवी जैन हर दिन की तरह मार्निंग वॉक के लिए गार्डन की तरफ गयी हुई थी। वह दैनिक व्यायाम के बाद सुबह 7 बजे घर जाने के लिए निकली। पुष्पा देवी हार्डवेयर दुकान के पास पहुंची ही थी कि बाइक सवार दो युवकों ने आवाज देकर रुकवाया और पास आकर एक ने साहब द्वारा बुलाने की बात कही। जब वह बाइक के साथ खड़े शख्स के पास पहुंची तो उसने पुलिस कर्मी होना बताया। आगे एक मर्डर हो गया है लिहाजा पहने हुए गहनों को निकालकर सुरक्षित रख लेने का सुझाव पुष्पा देवी को इन युवकों ने दिया। उन्होंने गले और हाथ में पहने सोने की चौन और चूड़ी को एक कागज़ में लपेटकर पुष्पा देवी को थमा कर जल्दी घर चले जाने कहा। पुष्पा देवी कागज में लपेटे गए अपने गहनों को लेकर सीधे घर पहुंची और जब कागज खोला तो पैरों तले जमीन खिसक गयी। कागज़ में नकली कंगन और चौन थे। ठगे गए जेवरात की कीमत करीब तीन लाख रूपये बतायी जा रही है। पुष्पा देवी ने बताया कि दोनों ठग सामान्य कद-काठी के थे जबकि उनमें से एक ने टोपी पहन रखी थी। वारदात को अंजाम देने के बाद वे बाइक से वापस जेसीआई गार्डन की तरफ लौट गए थे। पुष्पा देवी के पुत्र ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर आवश्यक छानबीन और पूछताछ के बाद ठगों की तलाश में कई जगह दबिश दी।
आरोपियों के एक साथी संदेही का फोटो वीडियो पुलिस ने किया जारी
डीडीएम रोड व घटनास्थल के आसपास लगे सभी सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को भी पुलिस ने निकाल लिया है,पुलिस ने आरोपी एक संदेही का फोटो और वीडियो सोशल मिडिया में जारी कर संदेशी के संबंध में पुलिस को सुचना देने की अपील की है,यदि आप इस वीडियो में दिख रहे संदेही को देखा है या कोई जानकारी मिले तो तत्काल इन नंबर पर सपर्क करें :
9926742531
9479193308
9479193399