पुलिस ने पढ़ाया यातायात का पाठ साइबर ठगी से बचने के बताए गए उपाय मोरगा स्कूल में चला पुलिस का निजात अभियान

- Advertisement -

कोरबा@M4S: जिला पुलिस द्वारा निजात अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत लोगों को अपराध से बचने जागरूक किया जा रहा है । इस कड़ी में पुलिस टीम शासकीय हाई स्कूल मोरगा पहुंची ,जहां छात्र छात्राओं को यातायात नियमों का पाठ पढ़ाया। साथ ही साइबर ठगी से बचने तथा बच्चों पर घटित अपराध के संबंध में कार्यवाही की जानकारी दी।


जिला पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के निर्देश पर पुलिस महकमा ऑपरेशन निजात अभियान चला रहा है। अभियान के तहत नशे के खिलाफ लोगों को जागरूक किया जा रहा है । साथ ही विभिन्न स्कूलों में भी छात्र छात्राओं को ऑपरेशन निजात के तहत जागरूक करने पहल की गई है। इस कड़ी में बुधवार को शासकीय हाई स्कूल मोरगा में पुलिस टीम ने जागरूकता अभियान चलाया। स्कूल प्राचार्य प्रभा गुप्ता एवं स्टाफ की उपस्थिति में बच्चों को नशा मुक्ति, महिलाओं व बच्चों पर घटित अपराध, साइबर ठगी तथा यातायात नियमों के संबंध में जानकारी दी गई।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!