कोरबा। पसान पुलिस ने अवैध रूप से शराब बेचते एक विक्रेता को पकड़ा था। जिसे पकडक़र थाना स्थित हवालात में रखा गया था। भोजन कराने के लिए उसे हवालात से निकाला गया था। इस दौरान झांसा देकर वह पुलिस हिरासत से फरार हो गया। पुलिस ने उसके खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर उसकी गिरफ्तारी कार्रवाई प्रारंभ कर दी है। पसान थाना अंतर्गत ग्राम तेलियामार निवासी सुकुल सिंह केरकेट्टा 40 वर्ष को पसान पुलिस ने सोमवार 22 अप्रैल को अवैध शराब बेचते पकड़ा था। जिसके खिलाफ पुलिस ने अपराध क्रमांक 43/19 धारा 34,2 आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर हवालात में बंद कर दिया था। दोपहर लगभग 12 बजे उसे भोजन कराने के बाद न्यायिक रिमांड पर कटघोरा न्यायालय लाया जाना था। उसके लिए भोजन लेने आरक्षक हेमंत कंवर पास के होटल गया था। इसी दौरान मतदान कार्य के लिए सीएसईबी के सुरक्षा कर्मियों ने थाने में आमद दी। जो रजिस्टर में आमद दर्ज करा रहे थे। जिसका फायदा उठाकर सुकुल सिंह पुलिस हिरासत से भाग निकला । जिसके खिलाफ पुलिस ने धारा 224 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर उसकी पतासाजी प्रारंभ कर दी है।
पुलिस को चकमा देकर थाना से भागा अवैध शराब विक्रेता
- Advertisement -