पुलिस अधीक्षक ने लगाया जन चौपाल,”तुंहर पुलिस तुंहर द्वार” के अंतर्गत समस्याओं का किया गया, 5 शिकायतों का मौके पर हुआ निराकरण समाधान,

- Advertisement -

कोरबा@M4S:कोरबा में पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल द्वारा जिले में चलाए जा रहे ” तुंहर पुलिस तुंहर द्वार” योजना के तहत शिकायतों के त्वरित समाधान के लिए आज उरगा थाना क्षेत्र के ग्राम तुमान में स्वयं पहुंचकर जन चौपाल लगाया गया, जन चौपाल में उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए भोजराम पटेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार के मंशा अनुरूप हर व्यक्ति तक सुलभ न्याय उपलब्ध कराने एवं जिले में कानून का शासन स्थापित करने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है । इसी कड़ी में एक नया प्रयोग करते हुए “तुंहर पुलिस तुंहर द्वार” कार्यक्रम के तहत पुलिस कर्मियों को गांवों में भेजकर शिकायतों का समाधान मौके पर ही किया जा रहा है ।

गांव में शांति व्यवस्था स्थापित करने एवं अंतिम व्यक्ति तक पुलिस की पहुंच सुनिश्चित करने के लिए गांव में जन चौपाल एवं चलित थाना के माध्यम से प्रयास किया जा रहा है,पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल द्वारा जन चौपाल में 5 शिकायतों का मौके पर ही निराकरण किया गया, जन चौपाल में उपस्थित पुरुषों को शाल , महिलाओं को साड़ी वितरित किया गया, साथ ही यातायात के प्रति जागरूक करने के लिए हेलमेट वितरण किया गया ।
इस अवसर पर नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा योगेश साहू, थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश जांगड़े सहित पुलिस के साथ जनप्रतिनिधि और ग्रामीण उपस्थित थे

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!