पी एम नरेंद्र मोदी  का चौथा छत्तीसगढ़ दौरा कल, बीजापुर जिले के ग्राम जांगला में करेंगे कई परियोजनाओं का शुभारंभ

- Advertisement -
रायपुर(एजेंसी): प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान आदिवासी बहुल बीजापुर जिले के ग्राम जांगला में उनके कार्यक्रमो की सभी तैयारियां पूरी हो गई है. प्रधानमंत्री अम्बेडकर जयंती के अवसर पर वहां विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे. उनके निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार वे 14 अप्रैल को नई दिल्ली से भारतीय वायुसेना के विमान द्वारा सवेरे 9.20 बजे रवाना होकर 11.30 बजे जगदलपुर (बस्तर) पहुंचेंगे और वहां से हेलीकाप्टर द्वारा दोपहर 12.25 बजे जांगला आएंगे. प्रधानमंत्री के रूप में मोदी की यह चौथी छत्तीसगढ़ यात्रा होगी. वे इसके पहले 9 मई 2015 को दंतेवाड़ा, 21 फरवरी 2016 को नया रायपुर और ग्राम कुर्रूभाठ (विकासखंड-डोंगरगढ़, जिला-राजनांदगांव) और राज्योत्सव के अवसर पर एक नवम्बर 2016 को नया रायपुर आ चुके है.
मोदी 14 अप्रैल को बीजापुर जिले के जांगला में आयुष्मान भारत योजना का राष्ट्रीय स्तर पर शुभारंभ करेंगे. इस योजना के तहत भारत के दस करोड़ गरीब परिवारों को पांच लाख रूपए तक स्वास्थ्य बीमा की सुरक्षा मिलेगी. इन परिवारों के 40 करोड़ से 50 करोड़ तक के सदस्यों को इस योजना का लाभ मिलेगा. योजना के तहत बीमित परिवार के सदस्य शासन द्वारा चिन्हांकित अस्पतालों में गंभीर बीमारियों का निःशुल्क इलाज करवा सकेंगे. प्रधानमंत्री जांगला के उप स्वास्थ्य केंद्र में आयुष्मान भारत योजना और उससे संबंधित कार्यक्रमों का शुभारंभ करेंगे. वे इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग के स्थानीय और विकासखंड स्तर के कार्यकर्ताओं से बातचीत करेंगे. प्रधानमंत्री जांगला के कार्यक्रम में बीजापुर जिले के जांगला सहित सात गांवों के लिए विभिन्न बैंक शाखाओं का भी शुभारंभ करेंगे. इन शाखाओं के साथ ही बस्तर राजस्व संभाग के 21 बैंक विहीन गांवों में एटीएम की सुविधा भी उपलब्ध होने लगेगी. साथ ही कोण्डागांव जिले के ग्राम उरानबेड़ा और दंतेवाड़ा जिले के ग्राम पोण्डुम को भी बैंक शाखा की सुविधा मिलने लगेगी.
मोदी जांगला में उत्तर बस्तर की जनता को दल्लीराजहरा से भानुप्रतापपुर तक निर्मित रेल लाइन तथा यात्री ट्रेन की सौगात देंगे. इसके साथ ही उत्तर बस्तर भी रेल सेवा से जुड़ जाएगा.  मोदी जांगला के कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ सरकार की बस्तर नेट परियोजना के प्रथम चरण का लोकार्पण करेंगे. इस परियोजना के तहत आदिवासी बहुल बस्तर अंचल के दूर-दराज के गांवों तक इंटरनेट की पहुंच बढ़ाने के लिए बस्तर संभाग के सभी सात जिलों- बीजापुर, नारायणपुर, बस्तर, कांकेर, कोण्डागांव, सुकमा और दंतेवाड़ा में ऑप्टिकल फाइबर केबल नेटवर्क विकसित किया जा रहा है. यह राज्य के दक्षिणी हिस्से में लगभग 40 हजार वर्ग किलोमीटर में फैला होगा. दो चरणों में क्रमशः 405 किलोमीटर और 431 किलोमीटर की दो परिधियों में इसे अमल में लाया जाएगा.
जांगला में विशाल जनसभा को सम्बोधित करने के बाद प्रधानमंत्री वहां से जगदलपुर आकर शाम 4 बजे भारतीय वायुसेना के विमान द्वारा नई दिल्ली के लिए रवाना होंगे. प्रधानमंत्री जांगला प्रवास के दौरान वहां राज्य सरकार द्वारा आदिवासी बहुल बीजापुर जिले के विकास के लिए संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रदर्शनी को भी देखेंगे. मोदी प्रदर्शनी के विभिन्न स्टालों में जाकर योजनाओं का अवलोकन करेंगे. वे  छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा इंडिया बीपीओ प्रमोशन योजना के तहत वहां बनाये गए ग्रामीण बीपीओ केन्द्र को भी देखेंगे. यह केन्द्र ग्रामीण क्षेत्रों में युवाओं को रोजगार देने का एक बड़ा माध्यम साबित हो रहा है. जांगल के बीपीओ में बस्तर नेट परियोजना के जरिये इंटरनेट कनेक्शन भी दिया गया है. मोदी प्रदर्शनी स्थल पर सार्वजनिक वितरण प्रणाली की राशन दुकान, हाटबाजार एएनएम, आंगनबाड़ी केन्द्र पोषण अभियान का अवलोकन करेंगे. वे इस मौके पर जांगला के स्वास्थ्य और कल्याण केन्द्र (हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर) का भी शुभारंभ करेंगे. आंगनबाड़ी केन्द्र-पोषण अभियान को भी देखेंगे. इस अभियान के तहत 14वें वित्त आयोग की राशि से आंगनबाड़ी केन्द्रों को आदर्श केन्द्र के रूप में विकसित किया गया है. बीजापुर जिले में 270 आंगनबाड़ी केन्द्र मॉडल आंगनबाड़ी के रूप में उन्नत किए जा चुके हैं. इन केन्द्रों की मरम्मत कर आकर्षक रंगों से इनकी पुताई की गई है और दीवारों को सुंदर चित्रों से सजाया गया है. प्रत्येक आंगनबाड़ी केन्द्र में पेयजल, शौचालय, साफ-सुथरे रसोई घर और रसोई गैस की भी व्यवस्था की गई है. मोदी जांगला के कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 1043 करोड़ रूपए की सड़कों और पुलों का शिलान्यास करेंगे. वे इन्द्रावती नदी पर बनने वाले उच्च स्तरीय पुल का भी शिलान्यास करेंगे.
इसके अलावा मोदी जैगुर-दरभा से कुटरू मार्ग पर दरभा नदी (मिंगाचल नदी) पर उच्च स्तरीय पुल का शिलान्यास और अंचल में सड़क कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए 658 करोड़ रूपए की लागत से निर्मित 735 किलोमीटर की सड़कों का भी लोकार्पण करेंगे.
प्रधानमंत्री के मुख्य आतिथ्य में जांगला में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह करेंगे. केन्द्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री जगत प्रकाश नड्डा अति विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शामिल होंगे. केन्द्रीय इस्पात राज्य मंत्री विष्णुदेव साय, छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल सहित छत्तीसगढ़ सरकार के सभी मंत्रीगण और बस्तर के लोकसभा सांसद दिनेश कश्यप भी समारोह में विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे. प्रधानमंत्री मोदी जांगला के कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को सामग्री और अनुदान राशि का भी वितरण करेंगे. वे जिले के असंगठित श्रमिकों को ई-रिक्शा, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत महिलाओं को रसोई गैस कनेक्शन, तेन्दूपत्ता संग्राहकों को चरण पादुका, सौर सुजला योजना के तहत किसानों को सोलर पम्प प्रदान करेंगे.

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!