पीलिया का संक्रमण रोकने प्रशासन सजग बंद नलजल योजनाओं को शुरू करने, टूटी-फूटी पाईप लाईनों की मरम्मत कराने और जल स्त्रोंतों के आसपास साफ-सफाई के लिए कलेक्टर ने दिए निर्देश

- Advertisement -


कोरबा@m4s:बढ़ती गर्मी के दौरान पीलिया के संक्रमण की संभावना को लेकर जिला प्रशासन पहले से ही सजग हो गया है। कलेक्टर किरण कौशल ने जिले के ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों के सभी पीने के पानी के स्त्रोंतों हैंडपंप, नलजल योजना या नगरीय निकायों के जल शोधन संयंत्रों के पानी को लगातार अनिवार्यतः जांच कराने के निर्देश लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को दिए हैं। कलेक्टर ने ग्रामीण क्षेत्रों में पीने के पानी को चेक करने के लिए पर्याप्त मात्रा में फिल्ड टेस्ट किटों का इंतजाम करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं। उन्होंने जिले की नगरीय निकायों में जल प्रदाय सिस्टम की गहराई से जांच करने को भी कहा है। कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि नगरीय क्षेत्रों में पीने के पानी की सप्लाई वाली पाईप लाईनों की सघन जांच की जाये और टूटी-फूटी पाईप लाईनों को तत्काल बदला जाये। कलेक्टर ने ग्रामीण क्षेत्रों में बंद पड़ी नलजल योजनाओं की जानकारी लेकर उन्हें तत्काल शुरू करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। कौशल ने वाल्ब खराब होने, बिजली कनेक्शन नहीं होने, पंप खराब होने जेैसी छोटी-छोटी परेशानियों से बंद पड़ी नलजल योजनाओं को तत्काल मरम्मत कराकर शुरू करने के निर्देश दिए।
कौशल ने नगरीय क्षेत्रों में नालियों से होकर जाने वाली पीने के पानी की पाईप लाईनों की शिफ्टिंग के लिए भी कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने निर्देशित किया कि घरों में पानी की सप्लाई करने वाली ऐसी सभी श्पाईप लाईनों को तत्काल चिन्हांकित किया जाये और उनकी शिफ्टिंग के लिए प्रस्ताव तैयार किया जाये। श्रीमती कौशल ने शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में हैंडपंपो और स्पाट सोर्स योजनाओं तथा नलजल योजनाओं के पानी भरने वाली जगहों पर क्लोरीन या ब्लीचिंग पावडर छिड़कवाने, साफ-सफाई रखने और लोगों को ऐसी जगहों पर कपड़े धोने या नहाने से रोकने के भी निर्देश दिये हैं। श्रीमती कौशल ने पीलिया के संक्रमण के किसी भी लक्षण वाले लोगों की तत्काल मेडिकल जांच करने और उन्हें उचित ईलाज सुनिश्चित कराने के निर्देश मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को दिए हैं। श्रीमती कौशल ने पीलिया के ईलाज के लिए पर्याप्त मात्रा में दवाईयां और जांच के लिए पर्याप्त सुविधाएं भी पहले से ही करके रखने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए हैं।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!