कोरबा@M4S: कोरबा जिले के पीजी कॉलेज में उस वक्त हड़कंप मच गया जब कॉलेज परिसर में 1 जहरीला नाग निकल आया, तब वहां कार्यरत, प्राध्यापक सुशील अग्रवाल ने आरसीआरएस स्नेक रेस्क्यू टीम के प्रमुख सर्पमित्र अविनाश यादव को कॉल कर वहां बुलवाया
जब सर्पमित्र वहां पहुंचे तो उन्होंने देखा कि 4 फिट का जहरीला स्पेक्टिकल कोबरा अपने भोजन की तलाश में इधर उधर भटकते भटकते कॉलेज के परिसर में पहुंच गया, और कूड़ेदान के पीछे अपना शिकार ढूंढ रहा था, जब वहां कार्यरत अन्य कर्मचारियों की उस पर नजर पड़ी तो वे काफी घबरा गए, और सर्पमित्र द्वारा आसानी पूर्वक रेस्क्यू करने पर सभी कॉलेज के कर्मचारियों द्वारा भूरी भूरी प्रशंशा की गई और धन्यवाद ज्ञापित किया गया.
अविनाश ने वन विभाग के निर्देशानुसार सर्प को सफलता पूर्वक पकड़ा , व जंगल में तत्काल रिलीज कर दिया।