कोरबा@M4S:नगर पालिक निगम कोरबा एवं यातायात विभाग ने आज संयुक्त कार्यवाही करते हुए टी.पी.नगर चौक से सुनालिया चौक तक सड़क किनारे पार्किंग व फुटपाथ पर विक्रय एवं प्रदर्शन हेतु रखी गई सामग्रियों को हटवाया तथा संबंधित दुकानदारों को हिदायत दी कि वे पुनः सामग्रियों को पार्किंग व फुटपाथ पर न रखें। यातायात व्यवस्था बनाए रखनें में सहयोग दें ताकि आवागमन में किसी प्रकार का व्यवधान उपस्थित न हों।
यहॉं उल्लेखनीय है कि शहर के विभिन्न व्यवसायिक क्षेत्रों में, मुख्य मार्गो पर वाहन पार्किंग हेतु सड़क व दुकानों के बीच पार्किंग स्थल बनाए गए हैं, साथ ही ही फुटपाथ भी निर्मित हैं, इन पार्किंग स्थलों व फुटपाथ पर दुकानदारों द्वारा प्रदर्शन व विक्रय हेतु काफी मात्रा में सामग्रियॉं रख दी जाती है, इससे एक ओर जहॉं वाहनों की पार्किंग हेतु रिक्त स्थल उपलब्ध नहीं रहता, वहीं दूसरी ओर यातायात व्यवस्था बाधित होती है, आमनागरिकों को अनावश्यक परेशानी का सामना करना पड़ता है। आज नगर पालिक निगम केारबा एवं यातायात विभाग के संयुक्त अमले ने टी.पी.नगर चौक से सुनालिया चौक तक कार्यवाही करते हुए फुटपाथ व पार्किंग में रखी गई विक्रय व प्रदर्शन सामग्रियों को हटवाया तथा संबंधित दुकानदारों को हिदायत दी कि वे पुनः सामग्रियों को पार्किंग, फुटपाथ पर कदापि न रखें, आवागमन में अवरोध उपस्थित न करें तथा शहर की यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने में अपना सहयोग दें।
सतत नजर रखें, कार्यवाही करें- आयुक्त प्रभाकर पाण्डेय ने निगम के मैदानी अमले एवं अतिक्रमण दस्ते को निर्देशित करते हुए कहा है कि वे शहर के पार्किंग स्थलों, फुटपाथ आदि के साथ ही अन्य सार्वजनिक स्थलों में अस्थाई अतिक्रमण पर सतत रूप से नजर रखें, जहांॅ पर भी इस प्रकार का अतिक्रमण दिखें, उस पर तुरंत समुचित कार्यवाही करवाएं। उन्होने दुकानदारों व व्यवसायीबंधुओं से भी अपील करते हुए कहा है कि पार्किंग स्थलों, फुटपाथ आदि पर विक्रय सामग्री प्रदर्शन हेतु रखने पर वाहनों की पार्किंग व यातायात व्यवस्था बाधित होती है, आमजन को अनावश्यक परेशानी होती है, अतः इन स्थलों पर सामग्रियॉं न रखें, शहर की यातायात व पार्किंग व्यवस्था बनाए रखने में अपना सहयोग दें तथा प्रशासन द्वारा की जाने वाली कार्यवाही से होने वाली असुविधा से बचें।