कोरबा@M4S:भारत एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड (बालको) प्रबंधन ने पर्यावरण के संरक्षण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए संयंत्र परिसर में ऑड-इवेन फॉर्मूला लागू किया है। इसके अंतर्गत आज पहले दिन संयंत्र में उन्हीं चार पहिया वाहनों को प्रवेश करने दिया गया जिनके रजिस्ट्रेशन नंबर के अंत में सम संख्या थी। इसी कड़ी में 5 अप्रैल को संयंत्र में सिर्फ वे ही चार पहिया गाड़ियां प्रवेश कर पाएंगी जिनके रजिस्ट्रेशन नंबर के अंत में विषम संख्या होगी।
बालको प्रबंधन की ओर से जारी एक प्रेस नोट में बताया कि गया है कि योजना का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण एवं सड़क सुरक्षा को प्रोत्साहन देना है। प्रयोग के तौर पर यह योजना 4 एवं 5 अप्रैल, 13 एवं 14 अप्रैल तथा 22 एवं 23 अप्रैल को लागू होगी। सुबह 8.00 से रात्रि 8.00 के बीच योजना संचालित होगी। हालांकि वर्तमान में दो पहिया वाहनों, एंबुलेंस, अग्निशमन वाहनों, महिला कर्मचारियों द्वारा चालित वाहनों, तकनीकी वाहनों, शासकीय वाहनों, आगंतुकों के वाहनों एवं कर्मचारियों की सुविधा के लिए किराए पर संचालित चार पहिया वाहनों को योजना के दायरे से बाहर रखा गया है।
बालको प्रबंधन ने संयंत्र में कार्यरत प्रत्येक अधिकारी, कर्मचारी एवं ठेकाकर्मी से अनुरोध किया है कि वे ईंधन की बचत और वाहनों से हानिकारक गैसों के उत्सर्जन को कम करने व संयंत्र परिसर में वाहनों की आवाजाही को अधिक सुरक्षित बनाने की दृष्टि से क्रियान्वित योजना को अपना पूरा सहयोग प्रदान करें। प्रथम चरण में लागू योजना की सफलता के आधार पर इसके दायरे को और विस्तृत किया जा सकेगा।