- Advertisement -
कोरबा@M4S:भूपेश सरकार की कैबिनेट की अगली बैठक 23 फरवरी को कोरबा के पर्यटक स्थल सतरेंगा में होगी,मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित पूरा मंत्री मंडल बैठक में शामिल होगा,मॉर्डन टूरिज्म को बढ़ावा देने प्रदेश में पहली बार पानी के बीच क्रूज में कैबिनेट की बैठक होगी,वाक कोरबा वाक कार्यक्रम में पहुचे राजस्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल ने यह जानकारी दी की शनिवार को हुई कैबिनेट की बैठक में मुख्यमंत्री ने कोरबा के सतरेंगा में अगली बैठक की जानकारी दी है, राजस्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल ने कहा की हम कोरबा के विकास से जुड़े मुद्दे भी इस मौके पर रखेंगें, हम आपको बता दे 11 जनवरी को मुख्य सचिव आर पी मंडल, छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल के सचिव पी. अंबगलन भी सतरेंगा का दौरा कर चुके हैं। कलेक्टर कौशल किरण भी लगातार सतरेंगा पहुँच कर तैयारियों का जायज़ा ले रही हैं।