कोरबा@M4S:परिवार के सदस्य की तरह राठौर समाज के लोग एकजुट रहें। सुख-दुख में हमेशा साथ रहे, इससे एकजुटता को बल मिलता है। सभी के सहयोग से समाज को नई ऊंचाईयों में लेकर जाना है। इसके लिए युवाओं को उच्च शिक्षा व समाज में उनकी भागीदारी के लिए भी समाज के सदस्य प्रेरित करते रहे।
यह बात कन्नौजिया राठौर समाज के अध्यक्ष चूड़ामणि राठौर ने जूनियर क्लब सीएसईबी में आयोजित स्नेह सम्मेलन में कही। उन्होंने कहा कि हम सभी आपस में भाईचारे की भावना से रहे। कोई ऐसा काम न करें जिससे समाज की एकता खंडित हो। समाज के बच्चों ने डांस की प्रस्तुति व प्रेरक कविताएं पढ़ी। रंगोली, कुर्सी दौड़, जलेबी दौड़, बास्केट में बाल डालो स्पर्धा भी आयोजित हुई। छत्तीसगढ़ी गीत गायक पंडित कुश शर्मा ने अपनी प्रस्तुति से समां बांधा। खुला प्रश्र मंच भी हुआ। इस मौके पर केंद्रीय महासचिव राजेन्द्र कुमार राठौर, कोरबा पार अध्यक्ष नंदकिशोर साव, इकाई अध्यक्ष बाबूलाल राठौर पूर्व पार अध्यक्ष सीताराम राठौर सचिव जितेंद्र साहू भी सम्मेलन को संबोधित किया। इस मौके पर समाज के लोग बड़ी संख्या में मौजूद थे।
परिवार के सदस्य की तरह एकजुट रहें समाज के लोग: चूड़ामणी कन्नौजिया राठौर समाज का स्नेह सम्मेलन आयोजित
- Advertisement -