कोरबा@M4S: जिले के कटघोरा वनमंडल के हाथी प्रभावित केंदई रेंज में 10 हाथियों का एक और दल पड़ोसी सूरजपुर जिले से पहुंच गया है। इसे मिलाकर यहां सक्रिय हाथियों की संख्या बढक़र 54 हो गई है। हाथियों ने यहां पहुंचते ही रेंज के बोटोपाल गांव में 5 किसानों की फसल रौंद दी जबकि कोरबी सर्किल के लालपुर में मौजूद 44 हाथियों के दल ने 7 से अधिक किसानों की धान की फसल को नुकसान पहुंचाया है। 10 की संख्या में हाथियों के एक और दल पहुंचने से वन विभाग के साथ-साथ ग्रामीणों की परेशानी बढ़ गई है। हालांकि वन अमला हाथियों को लेकर सतर्क है और दोनों ही दलों पर निगरानी रखे हुए है। वन अमले की कोशिश है कि हाथियों का दल जंगल ही जंगल बना रहे तथा रिहायशी क्षेत्रों में पहुंचकर नुकसानी न करने पाए। हाथियों के एक और दल पहुंचने की बोटोपाल व आसपास के गांवों में सूचना देते हुए ग्रामीणों को सतर्क कर दिया गया है। मुनादी कराकर ग्रामीणों से कहा जा रहा है कि वे हाथियों की मौजूदगी वाले जंगल से दूरी बनाए रखें। जरूरी होने पर ही अपने घरों व गांव से बाहर निकले। बड़ी संख्या में हाथियों की मौजूदगी के कारण केंदई रेंज का जंगल चिंघाड़ से गूंज रहा है। इधर कोरबा वनमंडल के कुदमुरा रेंज में विभिन्न स्थानों पर उत्पात मचाकर ग्रामीणों के नाक में दम कर देने वाला दंतैल हाथी आगे बढक़र धर्मजयगढ़ का रूख कर लिया है। हाथी के धर्मजयगढ़ जाने से वन अमले ने राहत की सांस ली।