पक्का मकान नहीं होने से मिलने से ग्रामीणों में नाराजगी फरियादी कलेक्टर कार्यालय पहुंचे, बताई समस्या

- Advertisement -

कोरबा@m4s: ग्रामीण झुग्गी, झोपड़ी व कच्चे मकान में रह रहे हैं। पात्र होने के बाद भी आसियाना पक्का नहीं होने से ग्रामीणों में नाराजगी व्याप्त है। इसी तरह बड़ी संख्या में विभिन्न क्षेत्र से फरियादी कलेक्टर कार्यालय पहुंचे।
कलेक्टर को समस्या से अवगत कराया। कलेक्टर ने समस्या के निराकरण का आश्वासन दिया है। मंगलवार को जनचौपाल में ग्राम पंचायत कनबेरी ग्राम भलपहरी के ग्रामीण बड़ी संख्या में ग्रामीण महिलाएं कलेक्टर कार्यालय पहुंची। ग्रामीण महिलाओं ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना वर्ष 2015 से शुरू हुई है।


जबकि वर्ष 2011 के जनगणना सूची में कई ग्रामीण परिवारों का नाम है। उन्होंने आवेदन भी किया था, लेकिन अभी तक किसी भी पात्र हितग्राही का योजना अंतर्गत मकान नहीं मिला है। ग्रामीण अब भी झुग्गी-झोपड़ी में ही निवास कर रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि इस संबंध में पंचायत अधिकारी से पूछने पर योजना बंद होने की बात कही गई। इसे लेकर नाराज ग्रामीणों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। समस्या से अवगत कराया है। ग्राम भलपहरी की महिलाओं ने बताया कि वार्ड क्रमांक दो में एक हैंडपंप है, वह भी खराब हो गई है। इस कारण पेयजल व निस्तारी के लिए काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। लंबी दूरी तय करनी पड़ रही है। गर्मी के दिनों में परेशानी और बढ़ जाएगी। इसे लेकर आक्रोशित महिलाओं ने पंप को ठीक कराने के साथ ही अन्य स्त्रोत से पेयजल उपलब्ध कराने की मांग की है।ग्रामीणों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर ग्राम पंचायत जवाली अंतर्गत खोलार नाला के लिए पहुंच मार्ग निर्माण की मांग की गई है। ग्रामीणों ने बताया कि पुल का निर्माण हुए लगभग पांच साल बीत गए हैं, लेकिन पुल के दोनों ओर ग्राम पंचायत सिंघाली और जवाली की ओर पहुंच मार्ग का निर्माण नहीं होने के कारण लोगों को आवाजाही में काफी असुविधा हो रही है। इसे लेकर ग्रामीणों में नाराजगी है।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!