पंडरीपानी में 20 दिनों से छाया अंधेरा, ग्रामीणों में आक्रोश

- Advertisement -

कोरबा@M4S: छत्तीसगढ़ शासन के नियमानुसार लोगों को हाफ बिजली का लाभ दिया जा रहा है। वहीं किसानों को भी लाभान्वित किया जा रहा है, लेकिन आज भी पोंडी उपरोड़ा ब्लॉक के ग्राम पंडरीपानी में 20 दिनों से अंधेरा पसरा हुआ है। यहां की आबादी का 75 प्रतिशत एक ही ट्रांसफार्मर के भरोसे है ,जो सप्ताह में 2 से 3 बार खराब हो जाता है। इससे ग्रामीणों को बारह महीने परेशानी हो रही है।
पंडरीपानी के ग्रामीण जनपद सदस्य अनीता यादव के साथ कटघोरा बिजली आफिस पहुंचे ।जहां उन्होंने सहायक अभियंता को बताया कि बिजली समस्या होने पर बार-बार मरम्मत के लिए लाइनमेन को बुलाना पड़ता है। जबकि यहां एक और ट्रांसफार्मर लगाए जाने की जरूरत है। गर्मी के दिनों में ज्यादा कनेक्शन के कारण कूलर, पंखा, एसी से ज्यादा लोड बढऩे से ट्रांसफार्मर में फॉल्ट आ जाता है। स्पार्क होने के कारण वायर भी खराब हो रहे है। ग्राम पंडरीपानी के ग्रामीण यहां नया ट्रांसफार्मर लगाने के लिए कई बार आवेदन दे चुके हैं, लेकिन इस ओर कोई ध्यान नही दिया जा रहा है। वर्तमान में 20 दिनों से गाँव के ग्रामीण अंधेरे में रहने को मजबूर है। जनपद सदस्य अनीता यादव ने सहायक अभियंता से पंडरीपानी में नया ट्रांसफॉर्मर लगाने के लिए आग्रह किया है।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!