नोटबंदी से बड़ा घोटाला देश में और कोई नहीं: राहुल गांधी

- Advertisement -

कोरबा@M4S: केंद्र की भाजपा सरकार किसान विरोधी और पूंजीपतियों की सरकार है,
कटघोरा में आयोजित आम सभा की शुरुआत ही कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर हमला बोलते हुए कहा की जमीन अधिग्रहण के बिल को भाजपा ने रद्द करने की पूरी कोशिश की थी, लेकिन भाजपा इसमें सफल नहीं रही। कांग्रेस के इस बिल से किसानों को उनकी अधिग्रहित जमीन के बदले नौकरी, मुआवजा व पुनर्वास का हक प्रदान किया गया। इस बिल के द्वारा ही किसानों की बात सुनकर सम्मानपूर्वक उनके जमीनों का अधिग्रहण किया गया। भाजपा के राज में किसानों की जमीन तो ले ली गई है लेकिन न तो उन्हें मुआवजा, नौकरी न ही पुनर्वास दिया गया है। जिन जमीनों को अधिग्रहित कर लिया गया है, उनमें प्लांट नहीं खुलने के बाद भी किसानों को उनकी जमीन लौटाई नहीं जा रही है,कांग्रेस की सरकार बनते ही भूमि अधिग्रहण बिल को लागू कराने का वादा किया है, ये बातें अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने कटघोरा मेला मैदान में आयोजित चुनावी आमसभा को संबोधित करते हुए कही,राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर तीखा हमला करते हुए कहा कि नोटबंदी से बड़ा घोटाला देश में और कोई नहीं हुआ है। नोटबंदी को कालेधन के खिलाफ लड़ाई बताया गया था, मगर बैंकों के बाहर ग्रामीण, किसान, गरीब व आम जनता ही लाइन में खड़ी थी। कोई भी पूंजीपति इस लाइन में नहीं दिखा था, भाजपा सरकार ने पूंजीपतियों के करोड़ों रुपए का कर्ज माफ किया लेकिन किसानों का कर्ज माफ नहीं किया,हमारी सरकार आएगी तो 10 दिनों के अंदर किसानों का कर्ज माफ कर देंगे। किसानों को धान का पिछले दो साल का भी बोनस देंगे, छत्तीसगढ़ राज्य में जल-जंगल, जमीन, खदान, खनिज सब कुछ है, छत्तीसगढ़ देश का सबसे अमीर राज्य है। मगर छत्तीसगढ़ की जनता सबसे गरीब है। राज्य की भाजपा सरकार ने किसान व गरीबों के हित में कोई काम नहीं किया है।
उन्होंने कहा कि राफेल डील में भी केन्द्र की मोदी सरकार ने बड़ा घोटाला किया है। श्री गांधी ने कहा कि हमारी सरकार ने प्रदेश व ब्लाक स्तर पर फूड प्रोसेसिंग कारखाना लगाया जाएगा। जिसमें किसान सीधे अपनी उपज सही दाम में बेच सकेगा। इन कारखानों में स्थानीय युवाओं को रोजगार भी मिलेगा। उन्होंने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार पूंजीपतियों के लिए काम कर रही है। जनता का पैसा 10-15 उद्योगपतियों को दिया जा रहा है। मनरेगा का पैसा भी पूंजीपति की जेब में डाल दिया गया है। आमसभा में मौजूद पीसीसी अध्यक्ष भूपेश बघेल ने भी अपने उद्बोधन में राज्य सरकार पर तीखा हमला किया। मंच पर पीएल पुनिया, डॉ. चरणदास महंत, बोधराम कंवर, हरीश परसाई, उषा तिवारी सहित अन्य कांग्रेसी मौजूद थे।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!