कोरबा@M4S:छत्तीसगढ़ विधान सभा के नव नियुक्त नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल के कोरबा जिला में प्रथम आगमन पर भाजपाइयों ने जगह – जगह किया भव्य स्वागत।श्री चंदेल कोरबा पहुंचते ही भाजपाइयों के द्वारा सीतामणी,ट्रांसपोर्ट नगर,भाजपा जिला कार्यालय में गाजे बाजे,आतिशबाजी कर पुष्पगुच्छ भेंट कर आत्मीय स्वागत किया गया।पार्टी कार्यकर्ताओं आत्मीय स्वागत से प्रफुल्लित होकर श्री चंदेल ने सभी का आभार व्यक्त किया।
भाजपा जिला कार्यालय कोरबा में नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने प्रदेश सरकार के कार्यशैली पर सवालिया निशान उठाते हुए आड़े हाथों लिया।उन्होंने भूपेश सरकार को दमनकारी सरकार कहते हुए कहा कि प्रदेश में अपराध का ग्राफ इस कदर बढ़ गया है की लोगो का जीना दुभर हो गया है।छत्तीसगढ़ को अब अपराध के गढ़ से जानने लगे हैं।यहां महिलाओं के ऊपर दिन प्रति दिन अपराध बढ़ते जा रहे हैं।बेरोजगारी को लेकर 24 अगस्त को भाजयुमो द्वारा किया गया धरना प्रदर्शन में युवाओं के ऊपर बर्बरता से लाठी चार्ज कराया गया।लेकिन भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता इस सब से डरने वाले नहीं हैं,प्रदेश की हित के लिए डट कर आवाज उठाएंगे।
जिला कार्यालय में स्वागत एवं सौजन्य मुलाकात उपरांत नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने स्तानीय कार्यक्रम केडिया घरडानिया परिवार द्वारा जश्न रिसॉर्ट,राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के परिवार द्वारा मेहर वाटिका में आयोजित भागवत कार्यक्रम में सम्मिलित होने उपरांत लांबा इंटरप्राईजेस (जोगेश लांबा )के घरेलू कार्यक्रम में सम्मिलित होने के पश्चात अंबिकापुर के प्रस्थान किए।
इस स्वागत और सौजन्य मुलाकात के दौरान प्रदेश कार्यसमीति सदस्य जोगेश लांबा,अशोक चावलानी, जिला अध्यक्ष डॉ राजीव सिंह,महामंत्री संतोष देवांगन,उपाध्यक्ष डॉ आलोक सिंह,राजेंद्र राजपूत,कोषाध्यक्ष गोपाल मोदी,जिला मीडिया प्रभारी मनोज मिश्रा,मीडिया सह प्रभारी पवन सिन्हा,आईटी सेल संयोजक नवदीप नंदा,रामकुमार त्रिपाठी,अम्मी लाल चौहान,दीपक खड़ायत,आरिफ खान, सहित मंडल अध्यक्षगण,महामंत्रीगण,मोर्चा प्रकोष्ठ के पदाधिकारी एवं भारी संख्या में भाजपा के कार्यकर्तागण मौजूद रहे।