कोरबा@M4S:पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष संजय जायसवाल ने महिला अधिवक्ता द्वारा निरीक्षक के विरुद्ध लगाए गए गंभीर आरोप के मामले में निष्पक्ष जांच और कार्यवाही की मांग की है। दूसरी ओर इस मामले में नजरें बनाए बैठे लोग भी निराकरण के इंतजार में हैं कि आखिर सही कौन है और गलत कौन? वैसे महिला अधिवक्ता इस पूरे मामले में दूरियां बनाए हुए है। शुरुआती दिनों में यह भी हल्ला हुआ कि वह महिला आयोग की शरण में जा रही है लेकिन आयोग तक मामला पहुंचा ही नहीं। महिला के विरुद्ध अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष एवं वरिष्ठ अधिवक्ता ने भी नोटिस जारी करते हुए शिकायत किया है। मामला पेचीदा है लेकिन हकीकत सामने आना चाहिए।
अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा है कि महिला अधिवक्ता द्वारा पुलिस अधिकारी के विरुद्ध शिकायत करने, फिर अपनी वापस लेने व फिर पुन: शिकायत करने के मामले में निष्पक्ष जांच कर दोषी व्यक्ति एफआईआर दर्ज करने आग्रह किया गया है। महिला अधिवक्ता ने भावावेष तथा दूसरे बहकावे में आकर पुलिस अधिकारी के खिलाफ करने की बात कहते हुए अपनी शिकायत वापस ले ली थी। अधिवक्ता ने पुन: पुलिस अधीक्षक को शिकायत किया। अधिवक्ता संघ कोरबा को भी शिकायत दी गई जिसमें पुलिस अधिकारी एवं अधिवक्ता संघ कोरबा के अधिवक्तागण का नाम उल्लेखित है। इसके पश्चात् संघ के सदस्य सी.के. शर्मा अधिवक्ता द्वारा महिला अधिवक्ता के विरुद्ध शिकायत दी गई है जिस पर निष्पक्ष जांच करते हुए दोषी व्यक्तियों के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर कड़ी कार्यवाही किया जाना आवश्यक है।22 नवम्बर को एसपी को ज्ञापन सौंपकर निवेदन किया गया है कि इस मामले की वरिष्ठ पुलिस अधिकारी से सुक्ष्म एवं निष्पक्ष जांच कराया जावे तथा दोषी व्यक्ति के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही किया जावे। जिला अधिवक्ता संघ ने इस मामले में पुलिस विभाग को पूर्ण सहयोग का भरोसा दिया है। इस मामले की जांच कोरबा सीएसपी विश्व दीपक त्रिपाठी द्वारा की जा रही है।
निष्पक्ष जांच के लिए एसपी से मिले अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष
- Advertisement -