निर्वाचन आयोग के फेसबुक अकाउंट पर पोस्ट कर ५० हजार जीतने का मौका जागरूक करने वाले पोस्ट पर मिलेगा इनाम

- Advertisement -

कोरबा@M4S:अगर आप छत्तीसगढ़ प्रदेश के मतदाता हैं और सोशल मीडिया पर फेसबुक (एफ-बी) अकाउंट है तो आपके लिए इनाम जीतने का एक बेहतर मौका है। आप निर्वाचन आयोग के फेसबुक अकाउंट पर मतदाताओं को जागरूक वाला मैसेज पोस्ट कर ५० हजार रुपए तक इनाम जीत सकते हैं। छग राज्य निर्वाचन आयोग फेसबुक पर मतदाताओं के लिए प्रतियोगिता करा रहा है।
मतदान के प्रति लोगों में जागरूकता और ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं को मतदान की प्रक्रिया से जोडऩे के मकसद से राज्य निर्वाचन आयोग ने यह प्रतियोगिता शुरू की है। इसके लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने छत्तीसगढ़ वोटर्स स्पेशल पेज तैयार किया है। प्रतियोगिता के लिए तय विषयों पर अपने अकाउंट से पोस्ट कर निर्वाचन आयोग को टैग करना होगा। पोस्ट को लाइक्स के आधार पर इनाम की राशि तय की जाएगी। कॉन्टेस्ट पेंटिंग-स्केच, फोटोग्राफ्स और स्लोगन राइटिंग तीन वर्ग में होगी।
एथिकल वोटिंग, मतदाता जागरूकता, मेरा वोट-मेरा अधिकार, सुगम निर्वाचन, मतदान क्यों महत्वपूर्ण, कोई मतदाता न छूटे, मतदान लोकतंत्र की सुदृढ़ीकरण के लिए जैसे विषय पर पेंटिंग-स्केच, फोटोग्राफ्स या स्लोगन लिखकर पोस्ट किया जा सकता है।

जितने ज्यादा लाइक्स उतना ईनाम
पोस्ट पर लाइक्स के आधार पर इनाम की राशि तय गई है। इनाम के लिए कम से कम २०० लाइक्स जरूरी होगा। २०० लाइक्स पर ६० लोगों को एक हजार, ५०० लाइक्स पर ३० लोगों को ४ हजार, १००० लाइक्स पर १२ लोगों को ९ हजार ५०० व २००० लाइक्स पर ४ लोगों को १५ हजार और ५००० लाइक्स पर एक व्यक्ति को ५० हजार इनाम दिया जाएगा। प्रतियोगिता के लिए तय सब्जेक्ट्स पर मटेरियल खुद के एकाउंट से पोस्ट कर निर्वाचन आयोग को टैग करना होगा। पोस्ट को लाइक्स के आधार पर इनाम की राशि तय की जाएगी।

युवा वर्ग का होगा जुड़ाव
निर्वाचन आयोग का मानना है कि इससे सोशल मीडिया का इस्तेमाल करने वाले युवाओं का बड़ा वर्ग जुड़ेगा। जिससे उन्हें चुनाव की प्रक्रिया से जुडऩे व मतदान के लिए जागरूक किया जा सकेगा। इस पेज के माध्यम से अधिक से अधिक लोग चुनाव आयोग की गतिविधियों को जान सकेंगे और एक पारदर्शी व्यवस्था का भी निर्माण होगा।

जरूरी है एपिक कार्ड नंबर
प्रतियोगिता में केवल छत्तीसगढ़ के मतदाता ही भाग ले सकेगा। छग का मतदाता होने का प्रमाण देने के लिए फेसबुक पेज पर मटेरियल शेयर करने के दौरान एपिक कार्ड का नंबर लिखना होगा। इससे मतदाता की वास्तविक पहचान होगी। इसके अलावा मटेरियल छग वोटर्स और सीईओ छग को टैग करके पोस्ट करना होगा।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!