निजात अभियान के तहत कोरबा पुलिस कार्यवाही जारी, अवैध नशा के ख़िलाफ़ आबकारी व नारकोटिक्स एक्ट के 07 दिनों में 142 प्रकरण हुए दर्ज, 145 आरोपी हुए गिरफ्तार

- Advertisement -

कोरबा@M4S:कोरबा पुलिस अधीक्षक  संतोष सिंह द्वारा जिले में पदभार ग्रहण करने के बाद  समस्त थाना , चौकी, पुलिस सहायता केंद्र प्रभारियों का मीटिंग लेकर अपराधी एवं असामाजिक तत्वों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं , साथ ही अवैध नशे के खिलाफ अभियान चलाकर कार्यवाही शुरू किया गया है ।


संतोष सिंह से प्राप्त निर्देश के अनुपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  अभिषेक वर्मा के नेतृत्व में  जिले के सभी पुलिस राजपत्रित अधिकारी एवं थाना, चौकी प्रभारी लगातार कार्यवाही कर रहे हैं । निजात अभियान के अंतर्गत विगत 07  दिवस में अवैध शराब एवं नारकोटिक्स एक्ट के अंतर्गत अभियान चलाकर  कार्यवाही किया गया जिसके अंतर्गत कुल 142 प्रकरण जिसमें 13 किलो  400 ग्राम गांजा , 2690 नग नशीला कैप्सूल ,15 नग इंजेक्शन एवम लगभग 200 लीटर शराब जब्त किया गया है । 145 आरोपियों की गिरफ्तार किया गया है  । यह कार्यवाही लगातार जारी रहेगी ।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!