निगम में आयोजित हुआ पार्षदों, अधिकारियों का परिचय सम्मेलन
महापौर, सभापति, आयुक्त की रही गरिमामयी उपस्थिति, जनप्रतिनिधियों व अधिकारी कर्मचारियों के आपसी समन्वय से केारबा के समग्र विकास का लिया गया संकल्प
कोरबा@M4S: नगर पालिक निगम कोरबा के नवनिर्वाचित पार्षदों एवं निगम के अधिकारियों का एक महत्वपूर्ण परिचय सम्मेलन आज निगम के मुख्य प्रशासनिक भवन साकेत में आयोजित किया गया। इस मौके पर महापौर राजकिशोर प्रसाद, सभापति श्यामसुंदर सोनी एवं आयुक्त राहुल देव की गरिमामयी उपस्थिति रही। सम्मेलन में पार्षदों व अधिकारियों ने अपना-अपना परिचय दिया तथा जनप्रतिनिधियों व अधिकारी कर्मचारियों के आपसी समन्वय से कोरबा के समग्र विकास का संकल्प उनके द्वारा लिया गया।
महापौर राजकिशोर प्रसाद एवं आयुक्त राहुल देव की अभिनव पहल पर निगम द्वारा आज नवनिर्वाचित पार्षदों व निगम के अधिकारियों के आपसी परिचय के मद्देनजर परिचय सम्मेलन का आयोजन निगम के मुख्य कार्यालय साकेत में किया गया। सम्मेलन के प्रारंभ में आयुक्त श्री राहुल देव ने महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद का स्वागत किया, वहीं निगम सचिव द्वारा सभापति श्री श्यामसुंदर सोनी का स्वागत किया गया, इसके साथ ही मेयर इन काउंसिल के प्रतिनिधि व सदस्यगणों, पार्षदगणों, अपील समिति सदस्यों सहित पार्षदगणों का स्वागत अधिकारियों ने किया।
निगम की आवाज बनेगी जनता की आवाज- इस अवसर पर महापौर राजकिशोर प्रसाद ने उपस्थित पार्षदों व अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि जिस तरह छत्तीसगढ़ सरकार की आवाज जनता की आवाज साबित हो रही है, ठीक उसी तरह नगर निगम कोरबा की आवाज भी जनता की आवाज साबित होगी, इस हेतु सभी पार्षदों के सुझावों पर जनहित की दिशा में पूरा फोकस रखते हुए विकास कार्य किए जाएंगे। उन्होने कहा कि नगर निगम कोरबा की कार्यशैली दूसरे निकायों की कार्यशैली से हमेशा भिन्न रही है, हमारा कोरबा नगर निगम प्रदेश में ही नहीं देश में भी अपना मान बढ़ाए इस दिशा में सभी के समन्वय एवं सहयोग से कार्य किए जाएंगे।
हम नेता नहीं बल्कि वार्ड व जनता के सेवक हैं- इस अवसर पर सभापति श्री श्यामसुंदर सोनी ने अपने उद्बोधन में कहा कि हम सभी निर्वाचित पार्षदगण नेता नहीं है, बल्कि अपने वार्ड व जनता के सेवक हैं, हम सब बड़ी जिम्मेदारी लेकर निगम में पहुंचे हैं, जनता ने जो विश्वास हम पर व्यक्त किया है, उस पर खरा उतरना ही हमारा प्रमुख उद्देश्य होना चाहिए, उन्होने कहा कि दलगत राजनीति से ऊपर उठकर जनता जनार्दन के हित में कार्य किए जाएंगे।
पार्षदों के सुझावों का पूरा सम्मान होगा- इस अवसर पर आयुक्त श्री राहुल देव ने अपने उद्बोधन में कहा कि निश्चित रूप से सभी सम्माननीय पार्षदगणों को निगम से बहुत अपेक्षाएं है, उन्हें अपने वार्ड में अपने दायित्वों का निर्वहन करना हैं, निश्चित रूप से निगम के जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारी कर्मचारियों के आपसी समन्वय से हम बेहतर से बेहतर कार्य करके दिखाएंगे तथा पार्षदगणों के सुझावों का पूरा सम्मान करते हुए नगर के सर्वांगीण विकास व लोगों को बेहतर नागरिक सुविधाएं मुहैया कराने की दिशा में कार्य किए जाएंगे।
पार्षदों ने रखें अपने विचार – सम्मेलन के दौरान पार्षद श्री सुरेन्द्र प्रताप जायसवाल, श्री हितानंद अग्रवाल, मेयर इन काउंसिल सदस्य श्री संतोष राठौर, श्री कृपाराम साहू, श्री अब्दुल रहमान सहित अन्य पार्षदों ने अपने विचार रखें तथा निगम के जनप्रतिनिधियों व अधिकारी कर्मचारियों के आपसी समन्वय से कोरबा का समग्र विकास करने का संकल्प लिया।
सम्मेलन के दौरान मेयर इन काउंसिल सदस्य एवं पार्षद सर्वश्री संतोष राठौर, रवि चंदेल, सुरेन्द्र प्रताप जायसवाल, धनश्री साहू, धरम निर्मले, संतोष लांझेकर, रूप सिंह, ऊर्वशी राठौर, रितु चैरसिया, धनसायं साहू, नरेन्द्र देवांगन, सुनीता राठौर, चन्द्रलोक सिंह, द्रौपदी वर्मा, नारायणदास महंत, सुखसागर निर्मलकर, अनूज जायसवाल, अब्दुल रहमान, आशा जायसवाल, शैलेन्द्र सिंह पप्पी, राजेन्द्र सूर्यवंशी, प्रतिभा शर्मा, प्रदीप राय, फूलचंद सोनवानी, अनिता यादव, अजय गोंड़, पालूराम साहू, पुष्पा सोनी, हितानंद अग्रवाल, नर्मदाप्रसाद लहरे, तरूण राठौर, कृपाराम साहू, गीता किरण, पुराईन बाई कंवर, फिरतराम साहू, अमितकुमार मिंज, पुष्पा देवी कंवर, विजय कुमार साहू, कवितानारायण सिंह, बुधवारसायं यादव, प्रेमचन्द्र ज्वाला पाण्डे, ममता साहू, भानूमति जायसवाल, मस्तुल सिंह कंवर, सुरती कुलदीप, अमरजीत सिंह, अजय प्रसाद, शाहिद कुजूर, कौशिल्या बिंझवार, पवन कुमार गुप्ता, शैलकुमारी राठौर, कमलादेवी बरेठ, प्रभावती चैहान आदि के साथ निगम के अधिकारीगण उपस्थित थे।
निगम में आयोजित हुआ पार्षदों, अधिकारियों का परिचय सम्मेलन
- Advertisement -