कोरबा@M4S: स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग कोरबा के गैर संचारी रोग प्रकोष्ठ (एनसीडी कार्यक्रम) अन्तर्गत जिला चिकित्सालय कोेरबा में षनिवार 4 जनवरी को कैंसर स्क्रीनिंग कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। षिविर में चिन्हांकित कैंसर पीड़ित मरीजों का सम्पूर्ण जांच एवं उपचार स्वास्थ्य विभाग जिला-कोरबा एवं बालको मेडिकल सेन्टर रायपुर द्वारा निःशुल्क में किया जायेगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ बी बी बोडे द्वारा जानकारी दी गई है कि जिले में निरंतर जीवन शैली में बदलाव की वजह से ‘‘ गैर संचारी रोग ’’ के मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। राष्ट्रीय स्तर के सांख्यिकी आकडें भी इस बात को परिलक्षित करतें है कि वर्तमान में मृत्यु के बढतें कारकों में से गैर संचारी रोगों की भागीदारी लगभग 60 प्रतिषत से भी अधिक है। जिसमें से लगभग 25 प्र्रतिषत् मरीजों की मृत्यु का कारण कैंसर पाया गया है। कैंसर षरीर के विभिन्न अंगो को प्रभावित करता है, जिसमें से मुख्यतः मुख का कैंसर, महिलाओ में स्तन का कैंसर एवं गर्भशय का कैंसर अधिकतम देखा गया है। कैंसर का प्र्रमुख कारण प्रदुषण, तम्बाकू का उपयोग, षराब एवं कीटनाषक का प्रयोग पाया गया है। कंैसर बीमारी का इलाज सम्भव है इसे लोगो को डरना नही चाहिए।कैंसर के प्रारम्भिक लक्षण- चिकित्सा विज्ञानियों के अनुसार शरीर में उत्पन्न कोई परिवर्तन जो छः सप्ताह से ज्यादा अवधि की हो गई हो तथा इस दौरान उसमें गिरावट की स्थिति नहीं दिखाई पड़ती हो तो उसकी तुरंत जाँच करवाना आवश्यक है। कैंसर की जाँच व उपचार जितना ही जल्दी आरम्भ हो जाये, परिणाम उतने ही अच्छे होने की संभावना है। इस बीमारी के पूर्वानुमान से सम्बद्ध सहायक लक्षण इस प्रकार हो सकते हैं- कोई गांठ या उभार जो शरीर में अचानक ही दिखाई पड़ने लगे, घाव/जख्म विशेषकर ऐसा जिसके किनारे उठे हों तथा बाहर की ओर उल्टे हों जिससे जख्म का रूप गोभी के फल जैसा दिखता हो, बिना किसी विकृति के शरीर से रक्तस्राव या तरल पदार्थ का निकलना, त्वचा में कोई भी परिवर्तन का दिखाई देना, खांसी आना तथा गले की आवाज का कर्कश होना (हारस्नेस ऑफ वॉयस), मल के स्वरूप व प्रकृति में परिवर्तन जैसे गोल-गोल पिण्डों के रूप में या उसका रंग सामान्य से लाल कालापन लिये होना, बिना कारण या विकृति के अचानक वजन का कम होने लगना (लगभग 7-8 प्रतिशत तक एक माह में), अकारण या बिना किसी विकृति के सिर में दर्द होना। कैंसर की प्रारम्भिक जाॅच एवं परामर्ष से कैंसर जैसी घातक रोग से हमारे समुदाय को काफी हद तक बचाया जा सकता है। डाॅ0 बी बी बोडे, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला कोरबा द्वारा जिले वासियों से अनुरोध किया गया है कि गैर संचारी रोग एवं कैंसर एक गंभीर बीमारी है। जिसके सभी आयु के व्यक्ति प्रभावित हो सकते है। इस षिविर को सफल बनाने हेतु कैंसर से सन्देहास्पद एवं कैसर से पीड़ित मरीज जिला अस्पताल में जाकर अपनी निःषुल्क जांच जरूर करायें। जांच की रिपोर्ट उसी दिन प्राप्त हो सकेगी।