कोरबा@M4S:जिला कोरबा में वर्ष 2019 में सड़क कुल 668 सड़क दुर्घटनाएं हुई, जिसमें
627 लोग घायल हुए हैं और 239 लोगों की मृत्यु है। वर्ष 2018 में 672 सड़क दुर्घटनाएं हुई
थी. जिसमें 621 लोग घायल हए थे और 191 लोगों की मृत्यु हुई है। छत्तीसगढ़ राज्य में
वर्ष-2019 में 4950 लोगों की मृत्यु हुई है। यातायात पुलिस द्वारा मृत्यु कारित सड़क
दुर्घटनाओं के कारणों का विश्लेषण किया गया जो इस प्रकार है :-
आरोपी वाहनवार विश्लेषण :- मोटर साइकिल / स्कूटी-90, ट्रक/ ट्रेलर- 68, हिट एण्ड
रन अज्ञात वाहन)-19, ट्रेक्टर-17, कार-17, मध्यम/हल्का मालवाहक -24, बस-03,
सवारी हल्का वाहन-01| इससे स्पष्ट होता है कि सबसे ज्यादा मृत्यु के कारण मोटर
साइकिल/ स्कूटी है।
पीड़ित वाहनवार विश्लेषण :-मोटर साइकिल/स्कूटी-154, पैदल- 34, ट्रेक्टर-08,
कार-05. साईकिल-11, ट्रक / ट्रेलर-17.हल्का/मध्यम मालवाहक-06, सवारी हल्का
वाहन-041
मार्गवार विश्लेषण :-राष्ट्रीय राजमार्ग- 69, राजकीय राजमार्ग-35, अन्य मार्ग-135
समयवार विश्लेषण :- 06-09 बजे-16, 09-12बजे-36, 12-15बजे-42, 15-18बजे-45,
18-21बजे-46, 21-24बजे-35, 00-03 बजे-05, 03-06 बजे-14
दुर्घटनाओं के कारणवार विश्लेषण :-
(1) सड़क की त्रुटि :- 02,
(2) वाहन की त्रुटि :- फिट नहीं होना/मैकनिकल खराबी-03, गलत पार्किंग-06,
(3) मत्य कारित करने वाले ड्रायवर की गलती :- ओव्हर स्पीड-70, गलत साईड
ड्रायविंग-2, हिट एण्ड रन-24, अन्य लापरवाही पूर्वक-49
(4) मृतक के वाहन के ड्रायवर की गलती :- ओव्हर स्पीड-49, नशा-07, अन्य लापरवाही
पूर्वक-27
थानावार दुर्घटना- बांगो-41, उरगा-30, कटघोरा- 29, कुसमुण्डा-22, पसान-20,
पाली-19, कोतवाली-17, बालको, करतला-15,दीपका-12, बाकीमोंगरा-07, श्यांग-06,
दरी-04, लेमरू-03
जागरूकता कार्यक्रम :- वर्ष 2019 में जिले के विभिन्न स्कूलों/हाट-बाजारों एवं अन्य
स्थानों में करीब 120 कार्यक्रम कर लगभग 65,000 लोगों को सड़क सुरक्षा एवं यातायात
नियमों के बारे में जानकारी दी गई। वहीं लगभग 4,000 चालकों का स्वास्थ्य/नेत्र परीक्षण
कराया गया। वहीं ओवर स्पीड, रेड सिग्नल जंप, माल वाहक में सवारी ले जाना, शराब
पीकर वाहन चलाते हुए वाहन चलाना मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते हुए वाहन चलाने
वाले 613 चालकों को लाइसेंस 03 माह के लिए निलंबित कराया गया।
सड़क सुधार हेतु किये गये कार्य :- रंबल स्ट्रीप- 62, जिगजेग-40, चेतावनी सूचक
बोर्ड-110, आवारा मवेशियों के सिंग पर रेडियम पट्टी-300 लगाया गया है।
यातायात पुलिस का यह कार्य वर्ष 2020 में भी लगातार जारी रहेगा। जिन
थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटनाएं ज्यादा हई हैं उन थाना क्षेत्र में जागरूकता कार्यक्रम पर
ज्यादा फोकस रहेगा। हेलमेट को अभियान के रूप में चलाया जाएगा।
ना करो इतनी मस्ती, जिंदगी नहीं है इतनी सस्ती:कोरबा पुलिस 31राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह 2020
- Advertisement -