नहीं सुधरी सड़कों की हालत, युकां 31 जुलाई को करेगा भूख हड़ताल

- Advertisement -

कलेक्टर को सौंपा गया ज्ञापन
कोरबा@M4S: युवा कांग्रेस जिला इकाई द्वारा ईमलीछापर से सर्वमंगला चौक तक तथा सर्वमंगला चौक से कनकी मार्ग तक जर्जर सड़क की मरम्मत की मांग की गई थी। मांग पूरी नहीं होने पर युकांईयों ने भूख हड़ताल की चेतावनी दी थी। युकां द्वारा दिए गए अल्टीमेटम के बाद भी मार्गों की हालत सुधारने गंभीरता नहीं दिखाई गई। जिसे लेकर पुन: युकांईयों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए 31 जुलाई की सुबह 10 बजे से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल की चेतावनी दी है। युवा कांग्रेस जिला महासचिव मधुसुदन दास के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा गया है। मधुसुदन यादव ने कहा कि प्रशासन एवं एसईसीएल प्रबंधन को कुसमुंडा मार्ग की जर्जर हालत से अवगत करा दिया गया था। पूर्व में ज्ञापन भी सौंपा गया था, लेकिन मार्ग की हालत सुधारने कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए जिसे लेकर मजबूरन युवा कांग्रेस को भूख हड़ताल के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। आंदोलन से किसी भी कार्यकर्ता को कुछ होता है तो इसकी संपूर्ण जिम्मेदारी एसईसीएल प्रबंधन व प्रशासन की होगी। ज्ञापन सौंपने के दौरान युवा कांग्रेस जिला महासचिव शहजाद आलम, सचिव मितेश यादव, महासचिव योगेश दास, प्रवीण टेकाम सहित अन्य कांग्रेसी उपस्थित थे।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!