नशे के कारण बढ़ रहे अपराध, युवा कांग्रेस ने अकुंश लगाने की मांग

- Advertisement -

कोरबा@M4S:युवा कांग्रेस द्वारा जिला उपाध्यक्ष मधुसूदन दास के नेतृत्व में  जिलाधीश और  पुलिस अधीक्षक को जिले में पब-बार,ड्रग्स,नशीली दवाइयां,अवैध हथियार एव अवैध चखना दुकानों पर रोक लगाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा गया।
जिला उपाध्यक्ष मधुसूदन दास ने कहा कि कोरबा जिले में अवैध रूप से चल रहे है 6 बिंदुओं के कार्यो को बंद करवाने की मांग को लेकर पत्र सौपा गया । जिले में अत्यंत रात्रि तक पब एव बार का संचालन किया जाता है जहाँ नाबालिक बच्चों तक को शराब परोसी जाती है। इसके अतिरिक्त शराब दुकानों के सामने अवैध रूप से चखना दुकानों का भी संचालन किया जा रहा है।साथ ही साथ कोरबा जिले के प्रमुख चौक चौराहों में नाबालिक युवाओं के द्वारा सिगरेट गांजा जैसे नशीले पदार्थो का खुलेआम सेवन किया जाता है ।तत्पश्चात चाकू बाजी,मारपीट तक कि स्थिति आये दिन उत्पन्न हो जाती है इसके अतिरिक्त वर्तमान में कोरबा जिले के युवा ड्रग एव बंदूक,चाकू जैसे बहुत की खतरनाक शौक की ओर अग्रसर होते जा रहे है । नशे की लत के कारण यहां के युवा आपराधिक पृष्ठ भूमि की ओर अग्रसर होते जा रहे है। अगर इन्हें अभी नही रोका गया तो आगे चलकर ये बहुत घातक परिणाम सहने पड सकते है,क्योकि नशे के गिरफ्त में आने वाले ये अधिकतर नाबालिक बच्चे जो कि विद्यालय के छात्र होते है।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!