कोरबा@M4S: किसी बात को लेकर नशे में धुत युवक ने अपनी ही चाची की हाथ मुक्के और डंडे से पिटाई शुरू कर दी, जब चाचा बीचबचाव करने पहुंचा तो उससे भी मारपीट कर दिया। घटना में महिला को गंभीर चोटें आई। उसे डॉयल 112 की टीम ने इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में दाखिल कराया, जहां से प्राथमिक उपचार पश्चात पीडि़ता को अन्यत्र रेफर कर दिया गया। पुलिस घटना के बाद फरार आरोपी की तलाश कर रही है।
कुसमुंडा थानांतर्गत खम्हरिया बस्ती में मेलू राम चौहान 60 वर्ष निवास करता है। वह प्रतिदिन की तरह बुधवार की सुबह बकरी चराने जंगल गया हुआ था। यहां से शाम करीब 5 बजे घर पहुंचा। इस दौरान उसे गाली गलौच की आवाज सुनाई दी। उसने बाड़ी में जाकर देखा तो नशे में धुत भतीजा रमेश चौहान अपनी चाची शुकवारा बाई की हाथ मुक्के और डंडे से पिटाई कर रहा था। अपनी पत्नी को पिटते देख मेलूराम बीच बचाव करने पहुंचा तो भतीजे ने जान से मार देने की धमकी देते हुए उसकी भी पिटाई कर दी। घटना में महिला के सिर, आंख सहित शरीर के अन्य अंगों में चोटें आई। किसी तरह पति पत्नी ने भागकर अपनी जा बचाई। मेलूराम ने मामले की सूचना डॉयल 112 को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे डॉयल 112 की टीम ने महिला को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल दाखिल कराया, जहां से उसे सघन उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है। सूचना मिलने पर पुलिस आरोपी के खिलाफ धारा 294,506,323 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर तलाश में घर पहुंची। इससे पहले ही आरोपी फरार हो चुका था। पुलिस आरोपी की सरगर्मी से तलाश कर रही है।
नशेड़ी युवक ने चाचा-चाची पर किया जानलेवा हमला

- Advertisement -