नवरात्र में माँ सर्वमंगला मंदिर में प्रज्वलित होगा आस्था का दीप 

- Advertisement -

कोरबा@M4S:हसदेव नदी के तट पर विराजमान माँ सर्वमंगला देवी मंदिर में कुँवार नवरात्रि के मद्देनजर तैयारियाँ पूरी कर ली गई,
आगामी  29  सितंबर से माँ सर्वमंगला देवी मंदिर में  प्रारंभ होने वाले कुँवार नवरात्रि की तैयारियां पूरी हो चुकी है, माँ सर्वमंगला देवी मंदिर में मनवांछित फल की कामना के लिए तेल व घृत ज्योति कलश प्रज्वलित किए जाएंगे । इस सहयोग हेतु मनोकामना ज्योति कलश(तेल)प्रज्वलित हेतु 501 ₹ व (घृत) ज्योति कलश 1501 ₹  जमा कर भक्त अपना रसीद प्राप्त कर रहे है । माँ सर्वमंगला देवी मंदिर के राजपुरोहित पं. नन्हा पांडेय (नमन)ने जानकारी अवगत करते हुए बताया कि नवरात्रि पर्व के दौरान माँ सर्वमंगला देवी दर्शन करने पहुँचे देवी भक्तो को किसी प्रकार की परेशानी या असुविध न हो इसका विशेष ध्यान रखा जायेगा । कुवार नवरात्रि की रविवार 29 सितंबर 2019 को  प्रारंभ होगी । इस वर्ष नवरात्रि पर्व 9 दिनों की होगी । जो कि 07 अक्टूबर 2019 को भक्तिमय वातावरण में समापन होगा। शक्तिस्वरूपा माँ दुर्गा के विभिन्न रूपो की पूजा -अर्चना कि जायेगी ।  माना जाता है कि  अन्य दिनों की तुलना में  नवरात्रि पर्व में देवी माँ के दर्शन का विशेष महत्व रहता है। जिससे नवरात्रि पर्व में माँ  की आराधना के लिए विशेष पर्व के रूप में माना जाता है । भक्त अपना तन, मन ,धन अर्पित कर देते है । जिससे माँ की कृपादृष्टि भक्तो पर हमेशा बनी रहती है । माँ सर्वमंगला देवी मंदिर के साथ साथ उर्जनगरी कोरबा के मंदिरों में भी नवरात्रि पर्व के दैरान माँ के नव रूपो के दर्शन के लिए भक्तो का तांता लगा रहता है । जिससे नव दिनों तक नवरात्र में कोरबा जिला भक्तिमय वारावरण डूबा रहता है ।

🏫 नव दिनों तक होने वाले माँ के विशेष आराधना :-

🚩 29/9/2019 रविवार
 प्रथम
 नवरात्रि प्रारंभ, घाट स्थापना ,दीप प्रज्वलित,वेदी पूजन, महा सिंगार रात्रि, भोग गया का घी फल संतान प्राप्ति ।

🚩30/9/2019 सोमवार दुतीया ब्रह्माचारिणी देवी पूजन, भोग – मिश्री, फल – मोक्ष प्राप्ति, एवं महासिंगार रात्रि।

🚩1/10/2019 मंगलवार तृतीय
चन्द्रघण्टा देवी पूजन, भोग – गाय का खीर, फल – ऐश्वर्य प्राप्ति एवम महा शृंगार रात्रि।

🚩02/10/2019 बुधवार चतुर्थ
माँ कुष्मांडा देवी पूजन, भोग – मालपुआ , फल – शत्रु नाश एवं महा शृंगार रात्रि ।

🚩03/10/2019 गुरुवार पंचम
माँ स्कंद माता पूजन, भोग – केला फल, फल – आरोग्य प्राप्ति एवम महा शृंगार रात्रि ।

🚩04/10/2019 शुक्रवार षष्ठी
 माँ कायतयानी देवी पूजन, भोग-  शहद , फल – शादी परिणय बंधन एवम महा श्रृंगार रात्रि ।

🚩05/10/2019 शनिवार सतमी
काल रात्रि पूजन , भोग – गुड़, फल – विजय प्राप्ति , महा श्रृंगार रात्रि ।

🚩06/10/2019 रविवार अष्टमी
माह गौरी पूजन, भोग – सूजी का हलवा , फल – धन प्राप्ति व पूर्णहुति ।

🚩 07/10/2019 सोमवार नवमी
सिध्दिदात्री पूजन, भोग – धान , तिल , लाई , फल – वाणी सिद्दी प्राप्ति व संपूर्ण नवरात्रि समापन ।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!