रिपोर्ट:धनंजय जांगड़े

मां मडवारानी की पुजा अर्चना कर कलेक्टर संजीव झा ने प्रदेश वासियों व क्षेत्र वासियों के प्रार्थना की,मंदिर समितियों के पदाधिकारियों की समीक्षा बैठक कलेक्टर संजीव झा और पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने बैठक ली, जिसमें कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर जैसे बिजली पानी सड़क सीसीटीवी कैमरे की जानकारी लिया शारदीय नवरात्र पर्व को शांति पुर्ण मनाएं जाए जिला प्रशासन टीम हुए सक्रिय समिति में भाग लेने वाले जय मां मड़वारानी सेवा समिति झीका मोहरा मां मड़वारानी जन कल्याण समिति वन समिति खरहरि बैठक में शामिल हुए पदाधिकारी हरिशंकर पैकरा एस डी एम जिला पंचायत सीईओ नुतन कंवर, नगर पुलिस अधीक्षक योगेश साहू उरगा थाना प्रभारी सनत सोनवानी यातायात विभाग शिवचरण परिहार, बरपाली तहसीलदार अराधना प्रधान वन विभाग टीम सभी व्यवस्थाएं को दो दिन में व्यवस्था बनाने कलेक्टर संजीव झा ने निर्देश दिए,