नवनिर्वाचित महापौर,सभापति,अध्यक्ष व उपाध्यक्षों ने किया पदभार ग्रहण अरपा पैरी के धार राजगीत के साथ कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ

- Advertisement -

कोरबा@M4S:राजीव गांधी ऑडिटोरियम में मंगलवार को कोरबा नगर निगम के महापौर राजकिशोर प्रसाद और सभापति श्यामसुंदर सोनी सहित पाली, कटघोरा, छुरी और दीपका निकाय के  अध्यक्ष एवं  उपाध्यक्ष ने पदभार ग्रहण किया। इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत, राजस्व मंत्री  जयसिंह अग्रवाल,पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम जिला प्रभारी मंत्री प्रेम साय टेकाम, विधायक द्वय पुरषोत्तम कंवर व मोहितराम केरकेट्टा, जिला कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल, पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा व बड़ी संख्या में कांग्रेस के नेता, अन्य जनप्रतिनिधि, पत्रकारगण एवं आमजन मौजूद रहे।  इस कार्यक्रम की शुरुआत राजगीत अरपा पैरी के धार के मनमोहक प्रस्तुति के साथ की गई.
 राजस्व मंत्री ने असंभव को संभव कर दिखाया-डॉ. महंत
समारोह को संबोधित करते हुए विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरण दास महंत ने कहा कि असम्भव काम को राजस्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल ने संभव कर दिखाया है । उनके बारे में मुझे कुछ ज्यादा कहने की जरूरत नही है। उन्होंने जय सिंह को महंत करार दिया और मजकिये लहजे में नवनिर्वाचित महापौर राज किशोर को अग्रवाल से संबोधित किया,  इसके साथ ही सभागार ठहाके से गूंज गया ।   दलगत राजनीति से उठकर जनता का करें विकास-जय सिंह
नवनिर्वाचित महापौर और जनप्रतिनिधियों के पदभार ग्रहण समारोह में राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि स्थानीय चुनाव में चुन कर आए सभी जनप्रतिनिधी दलगत राजनीति से ऊपर उठ कर आम जनता के लिए काम करें । चुनाव के दौरान की प्रतिस्पर्धा को भूला कर अपने कर्तव्यो का निर्वहन करें । यह भूल जाएं की कौन किस पार्टी का है ।  

जिम्मेदारियों को निर्वहन करना है:मरकाम 
पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने कहा कि जनता ने आप सब को जिस उमीद और जिम्मेदारी से शहर की सत्ता सौपी है उसका निर्वहन करना है । राज्य के सभी 10 निगम में जीत हांसिल की है यानी एक साथ कांग्रेस को डबल जिम्मेदारी जनता ने दी है। शहर में भाजपा के दबदबा की मिथ्या टूट गई है । सत्ता का हो या विपक्ष का सभी के वार्ड में समान काम होगा। हमारे मन मे छतीसगढिया और गैर छतीसगढ़िया का भाव नही है ,जो जनता का सेवक है वही छतीसगढ़िया है ।
जय के नाम मे ही विजय जुड़ा है: प्रभारी मंत्री,डॉ प्रेम साय सिंह टेकाम 
जिला प्रभारी मंत्री ने कहा कि जयसिंह के नाम में ही जय जुड़ा है तो कांग्रेस को विजय तो होंना ही था । उन्होंने कहा कि कोरबा में असंभव को संभव बनाकर जयसिंह अग्रवाल ने एक बार फिर अपने राजनीति अनुभव को पेश किया है।

 सीएम भूपेश बघेल नहीं आए 
नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों के पदभार ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आगमन होना था। लेकिन वे नहीं पहुंच पाए। इस संबंध में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. महंत ने कहा कि उन्होंने सभी नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को शुभकामनाएं दी है। स्वास्थ्य खराब होने के कारण वे कार्यक्रम में शामिल नही हो पाए।
रितु का बढ़ा कद
पार्षद चुनाव जीत कर साकेत पहुंची रितु चौरसिया को भाजपा ने महापौर का दावेदार बनाया था। जिन्हें कड़े मुकाबले में कांग्रेस प्रत्याशी राजकिशोर प्रसाद से 1 वोट से मात मिली थी। पदभार ग्रहण समारोह में डॉ. महंत ने रितु चौरसिया से पूछा तुम जांजगीर चांपा की हो जिस पर उन्होंने हां में जवाब दिया। तब डॉ. महंत ने कहा कि उनके पिता के सामने रितु चौरसिया के दादा ने चुनाव लड़ा था। रितु चौरसिया को खूब तरक्की करने शुभकामनाएं डॉ. महंत ने दी।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!